
मामला कुछ ऐसा है की ऑफिस में बॉस अपने किसी कर्मचारी को वॉट्सएप मैसेज किया और उसके जवाब में कर्मचारी ने ‘OK ” न लिखकर वॉट्सएप पर इमोजी सेंड कर दिया तो उसकी नौकरी पर ही आफत बन गयी.. चौकिये नहीं ये सच है और चीन में ऐसा ही देखने को मिला.
एक महिला को उसके मालिक ने ऑफिस से संबंधित कोई जरूरी मैसेज मोबाइल पर भेजा, महिला ने जवाब में ‘ओके’ न लिखने के बजाय उससे संबंधित इमोजी भेज दी। इसके बाद महिला को बॉस ने अपने कैबिन में बुलाया और पहले तो इमोजी भेजने के लिए उसे फटकारा और इसके तुरंत बाद उससे इस्तीफा ले लिया गया। मालिक ने कहा कि वो तुरंत एचआर के पास जाए और अपना इस्तीफा दे दे।
बता दे की कंपनी के रूल्स के मुताबिक, कर्मचारी को पूरा मैसेज लिखना होता है. लेकिन लड़की ने ओके के साथ इमोजी सेंड कर दिया गया. कंपनी के रूल्स फॉलो न करने पर उसे इस्तीफा थमा दिया गया.
कंपनी रूल्स के मुताबिक, कर्मचारी को ‘रोजर’ लिखकर पूरा मैसेज लिखना होता है. लेकिन लड़की ने ओके के साथ इमोजी सेंड कर दिया गया. कंपनी के रूल्स फॉलो न करने पर उसे इस्तीफा थमा दिया गया.
महिला ने बताया- बॉस ने मुझसे कहा कि आपको अगर मैसेज मिला है तो आपको टेक्स्ट करना था न कि कोई इमोजी, आपको कंपनी के रूल्स के बारे में नहीं पता क्या? जिसके बाद उनसे एचआर से मिलने के लिए कहा गया. जहां उनका हिसाब करके इस्तीफा थमा दिया गया.















