विकासनगर। ग्राम पंचायत चातरा के खेड़ा ब्यूलाडा, गुजर बस्ती, अणाश समेत तीस परिवार दस दिन से पेयजल संकट से परेशान है। मजबूरी में ग्रामीणों को 500 मीटर दूर अखराडा स्रोत से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कोई कर्मचारीयों ने अभी तक आपूर्ति बहाल नहीं की जिससे विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है।
जल संस्थान ने लगभग तीन साल पूर्व गांव के लिए लाखों रुपये की लाइन बनाई गई, लेकिन देखरेख के अभाव में लाइन बदहाल हो गई है। ग्रामीण मैडी रावत, ललीत रावत, मोनू, हरीश, पप्पू, सुनिल, राकेश, अकबर,आयूद आदि का कहना कि दस से पेयजल का संकट बना हुआ है, लेकिन शिकायत के बाद भी मौके पर कोई कर्मचारी और फीटर तक नहीं आ रहे है। कहा कि जल्द ही पेयजल की आपूर्ति नहीं की गई तो विभाग के खिलाफ उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी। उधर इस संबध में जयपाल सिंह चौहान एसडीओ जलसंस्थान कालसी ने बताया कि जेई से रिपोर्ट मांगी गई है। जल्द ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।
खबरें और भी हैं...
चारधाम यात्रा फिर से शुरू, लेकिन देशभर में बारिश और बाढ़ का कहर जारी
उत्तराखंड, देहरादून
यूपी-राजस्थान में बाढ़ से हाहाकार, कोटा और उन्नाव में लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त…देखें VIDEO
बड़ी खबर, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, देहरादून
थप्पड़ का बदला! 9वीं क्लास का स्टूडेंट लंच बॉक्स में लाया पिस्टल, टीचर को मार दी गोली, 2 दिन पहले हुआ था…
उत्तराखंड, देहरादून, प्रदेश
