ब्रेकिंग: कलाई की चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ भारत का स्टार खिलाड़ी

भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, उन्हें अभ्यास सत्र के दौरान चोट लगी है.

बीसीसीआई के एक बयान जारी करते हुए बताया हैं कि शनिवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल की कलाई में चोट आई थी, जिससे पूरी तरह से उभरने में उन्हें 3 हफ़्तों का समय लगेगा.

5th Test: Lokesh Rahul Hits Whirlwind Century At The Oval


राहुल को अब मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ   पुनर्वास के लिए बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेजा गया है. राहुल की चोट इंडियन खेमे इ खलबली मचा सकती हैं, क्योंकि भारत की टीम पहले से ही चोट खिलाड़ियों की बढती सूची से परेशान हैं.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान चोट आई थी, जिसके बाद वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे जबकि दूसरे टेस्ट में उमेश यादव ने मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गेंदबाजी नहीं की थी, जिसके कारण वह भी सीरीज से बाहर हो गए है. अब केएल राहुल भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए हैं.

3 changes India must make in the second Test against New Zealand to level  the series


इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले एडिलेड टेस्ट के बाद भारत लौट गए थे. भारत के पास फिलहाल बेंच पर ज्यादा खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं. बेंच पर बैठे बल्लेबाजों में से टीम इंडिया को पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी में से दो खिलाड़ियों को खिलाना ही होगा. हालाँकि अच्छी बात ये हैं कि चोट के कारण पहले दो टेस्ट नहीं खेलने वाले रोहित शर्मा अब टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं और सिडनी टेस्ट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 7 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा. जबकि सीरीज का अंतिम टेस्ट 15 जनवरी से 19 जनवरी के बीच ब्रिसबेन, गाबा में खेला जाएगा.  

खबरें और भी हैं...