ब्रेकिंग LIVE : राजस्थान में कोरोना का हुआ सफाया, देखे ताजा अपडेट

राजस्थान में रविवार को कोरोना के 18 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 8954 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

जयपुर. प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण के 18 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से एक भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से 8954 मरीज दम तोड़ चुके हैं.  

कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,53,943 पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलवर से 5, जयपुर से 8, झालावाड़ से 1, टोंक से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले हैं.इसके अलावा रविवार को अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरु, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर और सिरोही से संक्रमण का एक भी मामला देखने को नहीं मिला है.

वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 213 दर्ज की गई है. रविवार को 13 नए मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं

खबरें और भी हैं...