बड़ा खुलासा : ‘ड्रग्स वाली आंटी’ ऐसा काम करके कमाती थी करोड़ो रुपए, जानिए पूरा मामला

देश में जबसे मोदी सरकार आयी है तो तमाम राज्यों में अगर सबसे ज्यादा किसी मुद्दे पर ध्यान दिया है तो वो है सुरक्षा और अपराध के खिलाफ सख्त कार्रवाई. फिर चाहे बात हो जम्मू कश्मीर से आतंकियों के सफाये की यान फिर देश के कई सूबों में बाहुबली नेता व बदमाशों की अकल ठिकाने लगाने की. तो वहीं अब केंद्र सरकार का अगला टारगेट नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसना है. बता दें मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार आए दिन गुंड़ो, माफियाओं और भू-माफियाओं के खिलाफ नकेल कसने में लगे हैं. अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ कहा है कि प्रदेश में दवा खाकर नशा करने वाले और नशे की दवाईयां बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगें. इसके लिए अब टीम भी बना दी गई है. टीम अपने काम को अंजाम देने के लिए निकल पड़ी है जिसने भी नशे को बढ़ावा दिया, ड्रग्स का कारोबार किया वो अब पुलिस के चंगुल से बच नहीं पाएगा.

इस मिस्शन को अंजाम देने कइ लिए पुलिस टीम जगह जगह पर छापेमारी कर ड्रग गिरोह का पर्दाफाश कर रही है और इनके नेटवर्कों को ध्वस्त करने में लगी है. बता दें ड्रग्स के कारोबार में लिपत 7 लोगों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. लेकिन अब इसके बाद पुलिस ने ड्रग्स का कारोबार करने वाली एक ऐसी आंटी को गिरफ्तार किया है जिसके बारे में जानकर आपको हौश उड़ जाएगें. आपको बता दें कि इस आंटी ने ड्रग्स के कारोबार से ही ये करोड़ों का बंगला, हीरे के गहनों के साथ ही अनगिनत सम्पत्ति की मालकिन बनी है. शहर को नशा बेचने वाली आंटी को जब गिरफ्तार किया गया तो चौकाने वाले खुलासे हुए. आंटी ने बताया कि वो पांच साल से शहर के हर बड़े पब में जाकर वहां की मेंबरशिप ले चुकी है. ये आंटी पब में डांस और पार्टियां करने की भी शौकीन है. इस आंटी ने 200 से ज्यादा लड़कियों को एमडी ड्रग्स और कोकीन का एडिक्ट बनाया दिया.

पुलिस को ये सारी जानकारी आंटी के फोन से हासिल हुई है. आंटी के पास 4 फोन हैं लेकिन अभी पुलिस के हाथ में सिर्फ 2 फोन ही आए हैं. जब पुलिस इसे गिरफ्तार करने पहुँची तो इसने लाखों रुपए की ज्वेलरी पहन रखी थी. इसने अलग-अलग नाम से कई आईडी कार्ड बना रखे थे. अलग-अलग नामों से शहर के टॉप पबो में मेंबरशिप ले रखी थी. ये देर रात तक पब में रहती थी और वहां पर मौजूद नई-नई लड़कियों को टारगेट कर ड्रग्स की लत लगाती थी. इसके एक नाम नहीं थे ये कई नामों से जानी जाती थी.

कोई इसे सपना, काजल, प्रेरणा तो कोई प्रीति के नाम से जानता था. ये आंटी एक बच्चों की मां है और एक बच्चे की मां ऐसी हरकत कर सकती है किसी नें नहीं सोचा होगा.

पार्टियों में ये आंटी सिर्फ भारतीय लड़कियों को ही नहीं बल्कि विदेशी लड़कियों को भी ड्रग्स सप्लाई करती थी. फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के कारण ये खुद को हाईसोसायटी की महिला बताकर कई अधिकारियों को भी धोखा दे चुकी है. सूत्रों के मुताबिक कई हाईप्रोफाइल परिवार के बच्चे इस रैकेट के आरोपियों के संपर्क में आए हैं. नशे की तस्करी के इस पूरे मामले को अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है. ड्रग तस्करों की जड़ तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री ने डीजीपी को निर्देश दिए हैं. ये आंटी  मूल रूप से पुणे की रहने वाली है. पांच साल पहले बेटे के साथ इंदौर आई थी. इंदौर आकर पहले प्रॉपर्टी का कारोबार किया. करोड़ों रुपए कमाकर पहले बंगला लिया और फिर सेक्स रैकेट में शामिल लड़कियों को ड्रग्स सप्लाई करने लगी.

खबरें और भी हैं...