त्यूनी। केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे।
बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण सिंह पवार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जुलूस के रूप में त्यूनी बाजार में रैली निकालकर केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पुतला फूंका। पंवार ने बताया कि भाजपा सरकार की नाकामी व झूठी घोषणाओं के चलते आम जनमानस नाराज है, जबकि महंगाई चरम सीमा पर है।
गैस, जीएसटी, बेरोजगारी, किसानों, महिलाओं के साथ आए दिन घटनाएं हो रही है। जिसे राज्य व केंद्र सरकार रोकने में विफल रही। कहा कि जिसका खामियाजे के रूप में वर्ष 2022 में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीन रावत, बलबीर सिंह चौहान, आदित्य सिंह पवार, जगजीत सिंह चौहान, लाइक राम शर्मा, बलबीर सिंह, संतोषी देवी, कुमरेश पवार, हरपाल सिंह चौहान, लाइक राम शोक्टा, इंद्र राम डोभाल, भागी रामगोपाल, नीटू रावत आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
देहरादून : खाई में गिरी पर्यटकों की कार, एक की मौत, चार की बची जान
उत्तराखंड, देहरादून