भाजपा विधायक के नाम से होगी बरेली शहर की 100 फुटा रोड की पहचान, डिप्टी CM ने किया ऐलान

बरेली। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 400 करोड़ की परियोजनाओं 38 करोड़ की लागत से बनी 12 सड़को का लोकार्पण किया इसके अलावा सेटेलाइट और नकटिया नदी पर बने पुल का उदघाटन किया उन्होंने कहा की भाजपा के शाशन काल मे सबसे अधिक विकास कार्य हुआ है इतना पिछली सरकारों ने जनता का पैसा व्यर्थ बर्बाद किया पहले उत्तर प्रदेश की सड़क की हालत जर्जर होती थी लेकिन अब प्रदेश में विकास में इतना विकास हुआ जितना पहले कभी नही हुआ , उन्होंने 100 फुटा रोड का नाम नावाबगंज विधायक स्व केसर सिंह गंगवार के नाम से रखे जाने की घोषणा की, राम मंदिर निर्माण के मामले में उन्होंने कहा कि मंदिर भव्य बन रहा है

विरोधी राम लला को बद नाम कररहे है अखिलेश यादव को अपने पिता से पूछना चाहिये कि उन्होंने निहत्ते राम भक्तो पर गोलियां चलवाई, , हम 2022 में 300 से अधिक सीटे जीतेंगे हमने विकास किया जनता का आशीर्वाद हम पर है हमारे सांसद और विधायक विकास के लिये मांग करते है कोरोना की तीसरी लहर से निबटने को तैयार है हमारी सरकार ने लोगो को वैक्सीन लगवाने के काम किया मेरी अपील है कि सोशल डिस्टेंसिनग का पालन करते हुये कोरोना की जंग जीतने में सहयोग करे इसअवसर शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, आंवला विधायक धर्मपाल, बहेड़ी विधायक छत्रपाल, मीर गंज विधायक डी सी वर्मा , बिथरी विधायक राजेश मिश्रा , भोजीपुरा विधायक बहोरन लाल मौर्य, फरीद पुर विधायक डॉक्टर श्याम विहारी, मेयर डॉक्टर उमेश गौतम, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोरा , भाजपा नेता अंकित अग्रवाल, पुरन लोधी, सभासद गण और अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...