
इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2020 हमेशा इंडियन खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाएगा. सीजन में भारत की युवा प्रतिभा ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, देवदत्त पद्दिकल और शुभामन गिल जैसे खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीता.
आज इस लेख में आईपीएल 2020 की सर्वोच्च प्लेइंग इलेवन जानेगे, हालाँकि इस सूची में सिर्फ इंडियन खिलाड़ियों को शामिल किया गया हैं.
ओपनर- शिखर धवन और देवदत्त पडिक्कल

आईपीएल 2020 की इस टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी दिल्ली कैपिटल्स के गब्बर शिखर धवन और आरसीबी की खब्बू प्रतिभा देवदत्त पडिक्कल के कन्धों पर होगी. धवन ने सीजन में 600+ रन बनाए जबकि देवदत्त ने भी पहले ही सीजन में कोहली और एबी डिविलियर्स से ज्यादा रन बनाकर खुद को साबित किया हैं.
मध्यक्रम- केएल राहुल(कप्तान & कीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन

आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने बतौर ओपनर ऑरेंज कैप जीती थी लेकिन इस टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए उन्हें नंबर 3 पर जगह मिली हैं. इसके आलावा नंबर 4 और 5 पर मुंबई इंडियंस की दो अनकैप प्रतिभा हैं, इसके मुंबई को चैंपियन बनाने में शायद सबसे अहम भूमिका निभाई हैं.
ईशान किशन सीजन में मुंबई इंडियंस के सबसे सफल रहने के साथ-साथ सीजन में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे. खब्बू बल्लेबाज ने सिर्फ 13 पारियों में 4 अर्धशतक की मदद से 516 रन बनाए जबकि उनके साथी खिलाड़ी सूर्यकुमार ने भी सीजन में खूब धमाल मचाया और 15 पारियों में 4 अर्धशतको की मदद से 480 रन बनायें.
ऑलराउंडर- रविन्द्र जडेजा और राहुल तेवतिया

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सीजन में सबसे नीचे रही लेकिन टीम के कुछ खिलाड़ियों ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. चेन्नई के रविन्द्र जडेजा एक अन्तराष्ट्रीय स्टार हैं लेकिन राजस्थान के राहुल तेवतिया ने सीजन के दौरान अपने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया.
ये दोनों ऑलराउंडर इस टीम में बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी स्पिन से भी योगदान देते हैं.
स्पिनर- युजवेंद्र चहल

रिस्ट स्पिनर युजवेंद्र चहल ने हमेशा की तरह दमदार प्रदर्शन करते हुए इस टीम में अपनी जगह पक्की की हैं. चहल आरसीबी के एकमात्र कंसिस्टेंट खिलाड़ी रहे है. इस फिरकी गेंदबाज ने 15 मैचों में 19.28 की औसत और 7.08 की कंजूस इकॉनोमिक दर से 21 विकेट झटके.
तेज गेंदबाज- जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और टी नटराजन

आईपीएल 2020 की ये तिकड़ी 3 अलग-अलग टीम की हिस्सा थी और अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया हैं हालाँकि ऑस्ट्रेलिया की आगामी दौरे पर ये तीनों खिलाड़ी एक साथ भारत के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
बुमराह ने सीजन में 27, मोहमम्द शमी ने 20 जबकि टी नटराजन ने अपनी सटीक यॉर्कर से 16 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई.













