भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच इंदौर स्थानांतरित

मुंबई, (हि.स.)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब इंदौर के होल्कर स्टेडियम में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह मैच 1 से 5 मार्च तक खेला जाना है।

बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि धर्मधाला में काफी सर्दी है और आउटफ़ील्ड में पर्याप्त घास भी नहीं है, जिसे पूरी तरह से विकसित होने के लिए कुछ समय लगेगा, इसी कारण से मैच को इंदौर स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है।

भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 132 रनों से जीत दर्ज की थी और चार मैचों की श्रृंखला में अब 1-0 से आगे है।

श्रृंखला का दूसरा मैच 17 से 21 फरवरी तक दिल्ली, तीसरा मैच 1 से 5 मार्च तक इंदौर और चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 से 13 मार्च तक अहमदाबाद में खेला जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक