
-जी-20 समिट में पीएम ली कियांग शामिल होंगे
नई दिल्ली (ईएमएस) । चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के भारत में होने वाले त्र-20 समिट में शामिल नहीं होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। रॉयटर्स की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के मुताबिक चीन और भारत के सूत्रों ने ये जानकारी दी है। भारत के 2 अधिकारियों, एक डिप्लोमेट और एक जी-20 के सदस्य देश के अधिकारी ने बताया है कि शी जिनपिंग की जगह चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग बैठक में शामिल होंगे।शी जिनपिंग सिर्फ जी-20 ही नहीं बल्कि आसियान देशों की बैठक में भी शामिल नहीं होंगे।
इससे पहले भारत में होने वाले जी-20 समिट को उस मंच के तौर पर देखा जा रहा था, जहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मिल सकते थे। चीन में मौजूद दो अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि अभी उन वजहों का पता नहीं चल पाया है जिसकी वजह से शी जिनपिंग भारत नहीं आ रहे हैं। चीन के राष्ट्रपति ने इस साल केवल 2 विदेश दौरे किए हैं। वो मार्च में रूस और अगस्त में ब्रिक्स समिट में शामिल होने साउथ अफ्रीका गए थे।