नई दिल्ली (ईएमएस)। मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस का अनुमान है कि आने वाले वर्षों में भारत की सीमेंट की मांग सालाना लगभग 6 फीसदी की दर से बढ़ेगी। हाउसिंग सेक्टर की मांग से सीमेंट की मांग में तेजी बनी रहेगी। देश की सीमेंट खपत में इस सेक्टर की हिस्सेदारी करीब 60-65 फीसदी है। भारत की जनसांख्यिकीय वृद्धि में दीर्घकालिक रुझान आवास की मांग में वृद्धि को बढ़ावा देगा और इसके परिणामस्वरूप सीमेंट जैसी निर्माण सामग्री की मांग में वृद्धि होगी। इस ग्लोबल रेटिंग एजेंसी ने कहा कि भारत के बढ़ते शहरीकरण और सड़कों, बंदरगाहों और हवाई अड्डों जैसे बुनियादी ढांचे के विकास से सीमेंट की मांग में और वृद्धि होगी। व्यक्तिगत शेयरों की बात करें तो प्रिज्म जॉनसन ने 198.90 रुपये के नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया। औसत ट्रेडिंग वॉल्यूम में 10 गुना से अधिक की बढ़ोतरी के कारण यह 17 प्रतिशत बढ़ गया था।
खबरें और भी हैं...
डॉ. मनमोहन सिंह ने 1991 के ऐतिहासिक बजट में किए थे कई बड़े ऐलान
बड़ी खबर, बिज़नेस
संभल : जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू
उत्तरप्रदेश, बड़ी खबर