भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर रहेंगे कमिंस, जानिए अब कौन करेगा कप्तानी

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस फिट नहीं होने के कारण अगले माह भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गये हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कमिंस की पीठ में लगी चोट अभी तक ठीक नहीं हुई है। स्कैन जांच में भी पाया गया है कि अभी उन्हें कुछ और समय के लिए और खेल से दूर रहना होगा। कमिंस के बाहर होने से मिचेल मार्श इस सीरीज में कप्तानी करेंगे।

कमिंस भारत से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी नहीं खेल पाएंगे। वह भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज और पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर रहेंगे। कमिंस न्यू साउथ वेल्स की ओर से शेफील्ड शील्ड गेम से भी बाहर रहेंगे। उनके एशेज के कुछ शुरुआती मैच भी नहीं खेलने की उम्मीद है। मैच भी मिस कर सकते हैं। एक रिपोर्ट में कहा गया, “कमिंस पीठ में दर्द के कारण नवंबर से पहले के सभी मैचों से बाहर रह सकते हैं। वह न्यू साउथ वेल्स के लिए शेफील्ड शील्ड गेम से भी बाहर रहेंगे। वह न्यूजीलैंड दौरे के लिए मंगलवार को नामित होने वाली टी20 टीम से भी बाहर रहेंगे।”

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक