भारत के भविष्य के लिए वोट देकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें : स्मृति









-विकसित भारत के लाल, गरीब कल्याण एवं महिला सशक्तिकरण के लिए वोट करें




अमेठी । लोकसभा सीट अमेठी के विधानसभा गौरीगंज स्थित मेदन मवई गांव के बूथ संख्या 347 पर केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा की प्रत्याशी स्मृति ईरानी पहुंची और आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपना मतदान किया। स्मृति ईरानी पहली ऐसी सांसद हैं जो सांसद रहते हुए स्वयं के लिए मतदान किया है। इसके पहले राहुल गांधी सहित कई नेता अमेठी से लगातार कई बार सांसद रहे, लेकिन उन लोगों का अपना मत अपनी लोकसभा सीट पर नहीं पड़ा।




मतदान करने के बाद भाजपा की उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सर्वप्रथम देश के हर भारतीय को आज लोकतंत्र के इस महापर्व की हार्दिक बधाई। आज यह मेरा सौभाग्य है कि मैं गौरीगंज में अपने गांव में विकसित भारत के संकल्प के लाल, गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता को अपना समर्थन दिया है। आज मैं सभी हिंदुस्तानी भाइयों से निवेदन करती हूं कि वह शीघ्र अतिशीघ्र अपने मतदान केंद्र पर जाकर इस उत्सव में सहभागी बनें। भारत और भारत के भविष्य के प्रति यह जिम्मेदारी है इसका निर्वहन करें।




मैं पुनः कहती हूं कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज गौरीगंज में विकसित भारत के संकल्प के साथ गरीब कल्याण और महिला सशक्तिकरण को समर्पित एक नेता और राष्ट्र सेवक को मैंने अपना मत दिया है। इसी के साथ ही मैं अभिलाषी हूं की जनता अपना आशीर्वाद उन्हें निरंतर देती रहे।




इसके बाद भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकल गईं और पांचों विधानसभाओं के कई बूथों पर पहुंचकर मतदान की स्थिति देख रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू