भारत के लिए लगातार 8 साल से रोहित ODI में खेल रहे हैं सबसे बड़ी पारी, जानें कैसा रहा 2020

वर्तमान में सिमित ओवर क्रिकेट के टॉप 3 बल्लेबाजों की बात की जाती हैं तो रोहित शर्मा का नाम जरुर लिया है. आईसीसी वनडे रैंकिंग में भी ये खिलाड़ी लम्बे समय से टॉप 2 में हैं. आज इस लेख में हम रोहित शर्मा से सम्बंधित कुछ मजेदार आंकड़े जानेगे.

2007 में हुई ODI करियर की शुरुआत

Rohit sharma fans on Twitter: "#ThisDayThatYear #OnThisDay in 2007, # RohitSharma made his #ODI debut against Ireland! #Cricket #TeamIndia  #India… "


रोहित शर्मा ने साल 2007 में आयरलैंड के विरुद्ध वनडे करियर की शुरुआत की थी. टीम में सहवाग, युवराज और सचिन जैसे सीनियर खिलाड़ियों के कारण उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल पाए और लगातार वह टीम से अंदर बाहर रहे.

22 जनवरी 2013 तक रोहित शर्मा बतौर मध्यक्रम बल्लेबाज खेले. इस दौरान उन्होंने 86 वनडे मैचों की 81 पारियों में 30.43 की औसत और 77.93 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1978 रन बनाए. रोहित ने मध्यक्रम में खेलते हुए सिर्फ 2 शतक और 12 अर्धशतक लगायें.

धोनी ने 2013 में बनाया ओपनर

India vs Australia 2013: Rohit Sharma blasts double hundred to help India  clinch ODI series


साल 2013 में तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी ने सभी को हैरान करते हुए रोहित शर्मा को ओपनिंग की जिम्मेदारी सौंपी. जिसके बाद रोहित शर्मा आज वर्तमान के सबसे सफल ओपनर बन चुके हैं.

रोहित ने ओपनर बनने के बाद से 138 मैचों की 136 पारियों में 59.47 की औसत और 92.54 की स्ट्राइक रेट से 7137 रन बनाए हैं, जिस दौरान रोहित ने 3 दोहरे शतक सहित कुल 27 शतक और 31 शतक भी जड़े हैं. हिटमैन का वनडे में सर्वोच्च स्कोर रिकॉर्ड 264 रन रहा हैं, जो उन्होंने 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध बनाया था.

8 साल से वनडे में भारत के लिए खेल रहे हैं सबसे बड़ी पारी

Rohit Sharma moves into top five in ODI rankings


2013 में ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद से रोहित शर्मा हर साल टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी पारी खेल रहे हैं. यहाँ तक की 2013 से 2019 के बीच उन्होंने प्रत्येक वर्ष कम से कम एक बार 150+ की पारी जरुर खेली थी, हालाँकि इस साल उनकी ये स्ट्रीक टूट गयी है.

देखें 2013 के बाद से प्रत्येक वर्ष रोहित का सर्वोच्च स्कोर 
  
   

मैचरनसर्वोच्च स्कोरवर्ष
2811962092013
125782642014
178151502015
10564171*2016
211293208*2017
1910301622018
2814901592019
031711192020

खबरें और भी हैं...