सैमसंग के दो फोन्स भारत में आने को तैयार
नई दिल्ली । भारत में दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग द्वारा गैलेक्सी एम55 5जी को लॉन्च किया जा सकता है। गैलेक्सी एम55 5जी को क्वालकॉम् का स्नैपड्रेगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है, तो वहीं गैलेक्सी एम15 5जी ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है।
इस मॉडल को गैलेक्सी एम15 5जी के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया था। अब दोनों ही फोन्स भारत में आने को तैयार हैं। बता दें कि भारत में इनकी लॉन्चिंग से पहले फोन्स की कीमतें भी लीक हो गई हैं। अमेजन पर गैलेक्सी एम55 5जी और गैलेक्सी एम15 5जी के लिए जारी बैनर पर ये कंफर्म किया गया है कि इन हैंडसेट्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फिलहाल ये तो साफ है कि फोन्स को जल्द लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, इसके लिए तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। एक बैनर से ये कंफर्म किया गया है कि गैलेक्सी एम55 5जी स्नैपड्रेगन 7 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आएगा। वहीं, एक और बैनर में ये बताया गया है कि गैलेक्सी एम15 5जी में एस अमोलेड डिस्प्ले और 6,000 एमएएच की बैटरी होगी। ये जानकारियां फोन के ग्लोबल वेरिएंट्स की तरह ही हैं। इससे साफ है कि बाकी फीचर्स भी ग्लोबल वेरिएंट्स की ही तरह हो सकती हैं।
इस बीच एक्स पर पोस्ट की एक सीरीज में गैलेक्सी एम55 5जी और गैलेक्सी एम15 5जी के भारतीय वेरिएंट की संभावित कीमत और संभावित रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन को लीक कर दिया है। उनका दावा है कि भारत में गैलेक्सी एम55 5जी की कीमत रुपये से शुरू होगी। एक अन्य पोस्ट में, टिप्स्टर ने सुझाव दिया है कि गैलेक्सी एम15 5जी भारत में 4जीबी + 128जीबी और 6जीबी + 128जीबी वेरिएंट्स में आएगा और इनकी कीमत क्रमश: 13,499 और 14,999 रुपये रखी जाएगी।
टिप्स्टर ने उसी पोस्ट में कहा कि फोन का भारतीय वेरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 6.5-इंच 90 एचझेड फुल-एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, 13-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और 45 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है।वहीं, 8जीबी + 128जीबी वेरिएंट के लिए 26,999 रुपये, जबकि 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 256जीबी वेरिएंट की कीमत क्रमशः 29,999 रुपये और 32,99 रुपये होने की उम्मीद है।