
दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के हाथों मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। स्मिथ की कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी खेला था और सेमीफाइनल में हार के बाद टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। यह मैच ही स्टीव स्मिथ के करियर का आखिरी ODI मैच था। मैच के बाद स्मिथ ने अपने साथी खिलाड़ियों को बताया कि वह वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया है कि स्मिथ टेस्ट और टी20I खेलते रहेंगे। मंगलवार (4 मार्च) को भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 264 रनों पर ऑल-आउट कर विराट कोहली की 84 रनों की पारी की बदौलत 4 विकेट से हरा दिया था।
कैसा रहा स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड?
स्टीव स्मिथ को दुनिया के सबसे शानदार बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है। स्मिथ ने 170 ODI मैचों की 154 पारियों में 43.28 की औसत से 5,800 रन बनाए हैं। वहीं, ICC टूर्नामेंट्स की बात करें तो स्मिथ ने ODI में 40 मैचों की 36 पारियों में 43.96 के औसत और करीब 87 के स्ट्राइक रेट से 1,319 रन बनाए हैं। स्मिथ ने ODI में 12 शतक और 35 अर्धशतक जड़े हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रहा है। स्मिथ ने 2016 में न्यू ज़ीलैंड के खिलाफ 164 रनों की पारी खेली थी। आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची में स्मिथ 16वें नंबर पर हैं। वहीं, वनडे में आस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में वे 12वें नंबर पर हैं।
स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 64 वनडे मैचों में कप्तानी की जिसमें उनकी जीत का प्रतिशत 50 रहा है। अपने पहले साल में बतौर फुल-टाइम कप्तान स्मिथ ने इंग्लैंड और भारत के खिलाफ सीरीज़ जीती थी। हाल ही में, स्मिथ ने 2023-24 के घरेलू सीजन में पैट कमिंस की गैर-मौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाई थी।

संन्यास पर स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?
35 साल के स्मिथ ने सेमीफाइनल में मिली हार के बाद अपने साथियों को अपने फैसले के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है, अब आगे बढ़ने का सही समय है। यह एक शानदार सफर रहा, और मैंने हर पल का पूरा आनंद लिया।” स्मिथ ने कहा, “इस दौरान कई बेहतरीन लम्हे और यादगार पल रहे। इस सफर में मेरे कई शानदार साथी खिलाड़ी रहे और दो वर्ल्ड कप जीतना बड़ा लमहा रहा है।”
स्मिथ ने कहा कि अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने का सही मौका है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा, “टेस्ट क्रिकेट अभी भी मेरी प्राथमिकता है और मैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, सर्दियों में वेस्टइंडीज दौरे और फिर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज को लेकर उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि मैं अब भी टेस्ट क्रिकेट में बहुत कुछ दे सकता हूं।”