
कर्नाटक: पीएम मोदी ने बेंगलुरु को बताया नई भारत की पहचानBengaluru, Karnataka: PM Narendra Modi says, "Today India is the fastest-growing major economy in the world. In the last eleven years, our economy has moved from the 10th position to the top five. We are rapidly advancing towards becoming one of the top three economies…" pic.twitter.com/RFxjGL0yka
— IANS (@ians_india) August 10, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम देख रहे हैं कि बेंगलुरु एक ऐसा शहर बनकर उभर रहा है जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है.” उन्होंने बताया कि बेंगलुरु ने भारत का झंडा वैश्विक आईटी मानचित्र पर मजबूती से फहराया है. पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु की सफलता के पीछे इसके लोगों की मेहनत और प्रतिभा ही मुख्य कारण है. यह शहर तकनीकी उन्नति और नवाचार का केंद्र बन चुका है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है.#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi says, "We are seeing Bangalore emerging as a city that has become a symbol of the rise of the new India… A city that has put India's flag on the global IT map. If there is anything behind Bangalore's success story, it is the… pic.twitter.com/1cPyoEwky6
— ANI (@ANI) August 10, 2025
बेंगलुरु में पीएम मोदी ने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के चरण-2 परियोजना की येलो लाइन का उद्घाटन किया, जो आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक फैली हुई है. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें कुल 16 स्टेशन शामिल हैं. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है. येलो लाइन के शुरू होने से बेंगलुरु के यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर, तेज और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.#WATCH | Karnataka | Prime Minister Narendra Modi inaugurates the Yellow line from RV Road (Ragigudda) to Bommasandra of the Bangalore Metro Phase-2 project, having a route length of over 19 km with 16 stations worth around Rs 7,160 crore.
— ANI (@ANI) August 10, 2025
(Source: ANI/DD) pic.twitter.com/HfYQrIzUG9