भारत है दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था : बेंगलुरु में बोले पीएम मोदी…देखें VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में कहा, “आज भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है. पिछले ग्यारह वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था ने 10वीं स्थिति से उठकर शीर्ष पांच में जगह बना ली है. हम तेजी से शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होने की दिशा में अग्रसर हैं.” पीएम मोदी के इस बयान ने भारत की आर्थिक प्रगति और विकास के प्रति वैश्विक विश्वास को उजागर किया है, जो देश को वैश्विक आर्थिक मंच पर एक मजबूत स्थान दिलाने की दिशा में है. कर्नाटक: पीएम मोदी ने बेंगलुरु को बताया नई भारत की पहचान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम देख रहे हैं कि बेंगलुरु एक ऐसा शहर बनकर उभर रहा है जो नए भारत के उदय का प्रतीक बन गया है.” उन्होंने बताया कि बेंगलुरु ने भारत का झंडा वैश्विक आईटी मानचित्र पर मजबूती से फहराया है. पीएम मोदी ने कहा कि बेंगलुरु की सफलता के पीछे इसके लोगों की मेहनत और प्रतिभा ही मुख्य कारण है. यह शहर तकनीकी उन्नति और नवाचार का केंद्र बन चुका है, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है. बेंगलुरु में पीएम मोदी ने मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के चरण-2 परियोजना की येलो लाइन का उद्घाटन किया, जो आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक फैली हुई है. इस लाइन की लंबाई 19 किलोमीटर से अधिक है और इसमें कुल 16 स्टेशन शामिल हैं. इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल लागत लगभग 7,160 करोड़ रुपये है. येलो लाइन के शुरू होने से बेंगलुरु के यातायात और कनेक्टिविटी में सुधार होगा और यात्रियों को बेहतर, तेज और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक