भोजपुरी सिनेमा से राजनीति तक : अब पवन सिंह को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा, 11 CRPF जवान हमेशा रहेंगे तैनात

लंबे समय से विवादों में रहने वाले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह मंत्रालय ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है। आईबी की थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर यह कदम उठाया गया है। अब CRPF के 11 जवान उनके साथ तैनात रहेंगे और हर समय उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे।

विवादों के चलते सुरक्षा का फैसला

दरअसल, कुछ महीने पहले पवन सिंह को धमकी मिली थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाबा खान के गुंडों ने उन्हें खुलेआम ललकारा था दम है तो सामने आकर बोलो। जिसके बाद सरकार द्वारा यह फैसला उठाया गया है। पवन सिंह ऐसे पहले हीरो और गायक नहीं हैं जिन्हें सुरक्षा मिली हो। थ्रेट परसेप्शन रिपोर्ट के आधार पर कई कलाकारों को पहले भी सुरक्षा दी जा चुकी है। सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में पवन सिंह के आसपास हुई घटनाओं और विवादों को देखते हुए सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ाने का यह कदम उठाया है। 

राजनीति में पवन सिंह की एंट्री

यह सुरक्षा मिलने की खबर ऐसे समय आई है जब पवन सिंह ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) जॉइन की है। पार्टी में शामिल होने के बाद उन्होंने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। अब चर्चा है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतर सकते हैं।

बिहार में कलाकारों की राजनीतिक सक्रियता

पवन सिंह के अलावा अन्य कलाकार भी बिहार की राजनीति में सक्रिय होते दिख रहे हैं। हाल ही में मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े और नित्यानंद राय से मुलाकात की और कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह अलीनगर से चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। इसके अलावा, अक्षरा सिंह ने भी बीजेपी के मंत्री गिरिराज सिंह के साथ बैठक की है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि बिहार चुनाव में कलाकारों की भूमिका बढ़ती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक