
भोपाल। राजधानी के करोंद इलाके से एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो ISI समर्थित व्हाट्सएप ग्रुप में सक्रिय था। सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार युवक हमले की साजिश रचने में जुटा हुआ था और बीते कुछ दिनों से सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर था।
एटीएस और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दीपावली से एक दिन पहले हुई इस गिरफ्तारी ने खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी सीए (CA) की तैयारी कर रहा था और उसका परिवार मूल रूप से अशोक गार्डन क्षेत्र का रहने वाला है, जो हाल ही में करोंद इलाके में शिफ्ट हुआ था।
फिलहाल एटीएस टीम आरोपी से पूछताछ कर उसके नेटवर्क की जांच में जुटी है। सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि वह किन लोगों के संपर्क में था और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से किस प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही थीं।













