मंगल गृह पर जाने का आपका सपना पूरा करेगी ये कंपनी, बसाई जाएगी बस्ती

अमेरिकी उद्योगपति और स्पेसएक्स (SpaceX) कंपनी के मालिक एलन मस्क ने घोषणा की है कि वे 2050 में हम हर दिन तीन स्टारशिप मंगल (Mars) पर भेजेंगे। यानी हर दिन 300 यात्री मंगल ग्रह के लिए रवाना होंगे। करीब 1000 उड़ानें हर साल मंगल ग्रह पर जाएंगी।

यानी एक साल में कुल एक लाख यात्री मंगल ग्रह की यात्रा करेंगे। एलन मस्क की योजना है कि भविष्य में हर साल वे 100 स्टारशिप बनाएंगे। इन्ही स्टारशिप से वे 1 लाख लोगों को मंगल की यात्रा कराएंगे। इससे पहले इस स्टारशिप रॉकेट को 2021 में चांद पर भेजा जाएगा। यह यान चांद पर लैंड करेगा। इसके बाद वहां अंतरिक्षयात्री घूमेंगे। इसके करीब तीन साल बाद एलन मस्क मंगल की तैयारी करेंगे। हाल ही में स्टारशिप यान की पहली तस्वीरें एलन मस्क ने जारी की थी।

elon musk,space x,mars,weird news ,मंगल गृह,स्पेसएक्स

हालांकि, एलन मस्क का यह भी कहना है कि इससे पहले हमें मंगल ग्रह पर ईंधन स्टेशन बनाने की जरूरत पड़ेगी। ताकि अगर वहां पहुंचने के बाद ईंधन कम हो जाए तो मंगल से ईंधन भरकर हम लोगों को वापस धरती पर ला सकें।

elon musk,space x,mars,weird news ,मंगल गृह,स्पेसएक्स

एलन मस्क ने कहा है कि इतना ही नहीं मंगल ग्रह पर ईंधन स्टेशन बनाने के बाद हम वहां लोगों को रोजगार भी दे सकेंगे। मंगल ग्रह पर नौकरी करने का मजा ही अलग होगा। स्टारशिप रॉकेट दोबारा उपयोग करने लायक यान है इसका अंतरिक्ष यात्रा से वापस आने के बाद इसे रिपेयर करके वापस उपयोग में लाया जा सकेगा।