बारां. शहर की लंका कॉलोनी में मंगलवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान निकाली जा रही निकासी में हंगामा हो गया। इसके बाद दूल्हा दुल्हन के घर के बजाए बारात लेकर कोतवाली पहुंच गया। बाद में पुलिस की मदद से शादी समारोह हुआ। हंगामे के बाद देर रात तक कॉलोनी में खासी गहमा-गहमी रही।
लंका कॉलोनी निवासी रामप्रसाद बैरवा के बेटे कमल की निकासी निकल रही थी। देर रात कुछ लोगों ने निकासी रोककर हंगामा कर दिया। समझाइश करने पर आरोपी झगड़े पर उतारू हो गए। इसके चलते बारात में शामिल सभी लोग घोड़े पर बैठे दूल्हे के साथ कोतवाली पहुंच गए। यह देख रात्रिकालीन ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी भी चौंक गए। मामला जानने के बाद पुलिस बारात के साथ लंका कॉलोनी पहुंची।
बाद में शादी समारोह सम्पन्न हुआ। सीआई रामकिशन वर्मा ने बताया कि रामप्रसाद व अन्य लोगों ने कुछ लोगों द्वारा कार्यक्रम में हंगामा करने की शिकायत की थी। जिस पर दूल्हे समेत अन्य लोगों को पुलिस सुरक्षा में घर तक पहुंचाया। इस मामले में पीडि़त पक्ष के लोगों ने लिखित शिकायत नहीं दी।