रुड़की। मंडी समिति में नवनियुक्त अध्यक्ष का व्यापारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान मंडी व्यापारियों ने अध्यक्ष को मंडी की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराते हुए समस्याओ के निराकरण का आग्रह किया। अध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है।
फल एवं सब्जी थोक विक्रेता संघ द्वारा मंडी परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में संघ से जुडे पदाधिकारियो ने नवनियुक्त अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मंडी समिति अध्यक्ष योगेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि मंडी का विकास और आय बढ़ाने के लिए व्यापारी और बोर्ड एकजुट होकर कार्य करेगे, तभी व्यापारियों व मंडी में माल बेचने वाले लोगो का हित सुरक्षित रहेगा। कहा कि मंडी व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक ले जाना उनकी प्राथमिकता मे रहेगा। पूर्व सांसद राजेंद्र सिंह बाडी ने मंडी में जलभराव, जाम और पीने के पानी की समस्या के समाधान की मांग अध्यक्ष से की। अध्यक्ष ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन व्यापारियो को दिया। इस अवसर पर असलम, मेघराज चिक्कड़, सुधीर कुमार शर्मा, राकेश कुमार शर्मा, हनीश चिक्कड़, राजकुमार सोनकर, ब्रह्मदत्त शर्मा, पवन कुमार, राजेन्द्र कुमार, असलम, इम्तियाज, अमजद खान, नरेंद्र, बॉबी, रविन्द्र, नूरहसन, रजनीश शर्मा, विश्वंम परसार, रविन्द्र पुंडीर आदि मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं...
अल्मोड़ा में दर्दनाक हादसा: बस खाई में गिरी, कई लोगो की मौत ,रेस्क्यू जारी
उत्तराखंड, बड़ी खबर
उत्तरकाशी: हिंदू संगठनों ने अवैध मस्जिद को हटाने की मांग, बाजार बंद
उत्तरकाशी, उत्तराखंड, बड़ी खबर
रुद्रपुर: दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन करते कलाकार
उत्तराखंड, रुद्रपुर