मई में 12 दिन रहेगा बैंकों में अवकाश, यहां देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट

नई दिल्‍ली (ईएमएस)। मई 2023 में अलग-अलग मौकों पर कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें हर रविवार के साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला हॉलिडे भी शामिल है। मई के महीने महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पू‎र्णिमा, महाराणा प्रताप जयंती और इस तरह के कई सारे मौकों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक हर कैलेंडर वर्ष में बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी करता है। आरबीआई द्वारा जारी हॉलीडे लिस्‍ट में से कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं। उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी। वहीं कुछ अवकाश स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के होते हैं। उन दिनों को केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो। मई की छुट्टियों की सूची इस प्रकार है –

  • 1 मई: 1 मई को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस के मौके पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना और त्रिवेंद्रम में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 5 मई: 5 मई को बुद्ध पू‎र्णिमा के मौके पर अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, मुंबई, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में कामकाज नहीं होगा।
  • 7 मई: 7 मई को रविवार होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 9 मई: इस दिन रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर कोलकाता जोन के बैंक बंद रहेंगे।
  • 13 मई: 13 मई को महीना का दूसरा शनिवार है। इसी कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 14 मई: रविवार का साप्‍ताहिक अवकाश होने के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे।
  • 16 मई: 16 मई सिक्किम दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस कारण सिक्किम में बैंकों में अवकाश रहेगा।
  • 21 मई: रविवार के चलते बैंकों में हॉलिडे रहेगा।
  • 22 मई: 22 मई को महाराणा प्रताप की जयंती है। इस अवसर पर शिमला जोन में बैंकों की छुट्टी रहेगी।
  • 24 मई: काजी काजी नजरुल इस्लाम की जयंती के मौके पर त्रिपुरा जोन के बैंक बंद रहेंगे।
  • 27 मई: महीने का चौथा शनिवार होने के कारण 27 मई को पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे।
  • 28 मई: महीने का आखिरी रविवार 28 मई को पड़ेगा। इस कारण देशभर में बैंक साप्‍ताहिक छुट्टी के कारण बंद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें