
तहसीलदार को आई गंभीर चोट आपको बता दें कि, हिंसा के चलते तहसीलदार कुमारे लाल पनिका और टीआई संदीप भारती गंभीर रूप से घायल हैं। तहसीलदार के हाथ-पैर की हड्डी टूट गई है। वहीं, जबकि टीआई संदीप के सिर पर भारी चोट आई है। इसी के साथ, अनंत मिश्रा, एएसआई बृहस्पति पटेल, एसडीओपी अंकित सुल्या और एएसआई जवाहर सिंह यादव भी जख्मी हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है। धारा 163 लागू हालात को देखते हुए कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने गड़रा गांव में धारा 163 लागू कर दी है। फिर से बवाल न हो और सुरक्षा के लिए सीधी और रीवा से बड़ी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है और गांव में तैनात किया गया है। क्या है मामला? डीआईजी साकेत पांडे के मुताबिक, जिले के गड़रा गांव में 15 मार्च को आदिवासी गुट के लोगों ने ब्राह्मण परिवार पर हमला किया। सनी द्विवेदी ने इसकी जानकारी फौरन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन इससे पहले ही सनी द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी। पुलिस टीम को देखते ही आदिवासी आक्रामक हो गए और पथराव करना शुरू कर दिया। हमले में एएसआई रामचरण गौतम गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हॉस्पिटल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दया।मऊगंज जिले में शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव में दो गुटों के आपसी विवाद की सूचना पर पहुंचे तहसीलदार, थाना प्रभारी सहित पुलिस की टीम पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले में हमारी पुलिस के एक एएसआई श्री रामचरण गौतम की जवाबी कार्रवाई में दुःखद मृत्यु हुई है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) March 16, 2025