
जब तूफान थम जाता है उसके बाद बहुत सारा नुकसान लोगो उठाना पड़ता है लेकिन तूफ़ान में कुछ ऐसी बाते भी हो जाती है जिसे देख कर आप हंस हंस कर लोट पॉट हो जाते है, आज हम आपको इन खबरों के बीच आंधी-तूफान से जुड़ी कुछ मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी हँसते-हँसते लोट-पोट हो जाओगे। ये तस्वीरें हैं ही इतनी ख़ास कि लोग इन्हें जमकर शेयर कर रहे हैं। आइये दिखाते हैं आपको ये खास तस्वीरें।

ज़ोरदार तूफान के बाद कुछ इस तरह ये खटिया हवा में तारो पर लटक गई, और हां घबराईयेगा नहीं, इस पर सोने वाला व्यक्ति सुरक्षित है।

ये तो कुछ ज्यादा खतरनाक तूफान था भाई, लगता है तूफ़ान ज्यादा ही तेज था जो मोटरसाइकिल उड़कर यहाँ आ पहुंची।

लगता है आंधी और तूफान दोनों को एक दुसरे से प्यार हो गया और अब आंधी संग तूफान की अब शादी भी होने वाली है. कार्ड भी छप चुके है , फिर मत कहना बुलाया नहीं।

अब तो लगता है इस कच्छे को कोई भी तूफान उड़ाने की हिम्मत नही कर सकता , आपने भी आज से पहले इतनी सुरक्षा नहीं देखी होगी।

लगता है ये खटिया तूफान को निचे अच्छी नही लग रही थी इस लिए से खम्बे पर तंग दिया, तस्वीर देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि कहाँ ये तूफान पहुंचा है।

इस कछे की सुरक्षा को देख कर लगता है की आंधी और तूफान दोनों इस लेने के लिए ही आ रहे है लेकिन अब कोई खतरा नहीं है।

आंधी और तूफान दोनों ही एक साथ निकल पड़े हैं। भाई लोगो सभी अपने घर में घुस जाओ।















