मणिपुर में सीआरपीएफ जवान ने की गोलीबारी, दो साथियों की मौत, खुद को भी मारी गोली, जानिए क्या थी वजह

इम्फाल । मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में स्थित सीआरपीएफ शिविर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। सीआरपीएफ की 120वीं बटालियन के एक जवान ने अपने दो साथियों पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली।

अधिकारियों ने बताया कि इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेल स्थित सीआरपीएफ के शिविर में रात करीब साढ़े 8 बजे यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि आरोपित हवलदार संजय कुमार ने अपनी बंदूक से गोली चलाई जिससे एक कांस्टेबल और एक उपनिरीक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कुमार ने खुद को भी गोली मार ली। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां मृत घोषित कर दिया गया।

वहीं, गोलीबारी में घायल सीआरपीएफ के आठ अन्य जवानों को इंफाल के क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और गोलीबारी के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस तरह की घटनाएं सुरक्षा बलों में मानसिक तनाव और कार्यस्थल की चुनौतियों को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा करती हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन