
दोस्तों यदि बॉलीवुड में कोई सबसे खुबसूरत अभिनेत्री रही तो वो मधुबाला ही थी. मधुबाला की सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं था. इस खूबसूरती की वजह से कई लोग उनके दीवाने थे और उनका साथ पाना चाहते थे. ऐसे में आज हम आपको उन 7 खुशनसीब लोगो के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे खुद मधुबाला को प्यार हो गया था. इन लोगो के साथ मधुबाला के रिश्ते बेहद करीबी थे और मधुबाला इन्हें दिल से चाहती भी थी. तो चलिए बिना किसी देरी के इन लक्की लोगो के बारे में जान लेते हैं.
लतीफ़ (बचपन के दोस्त)
मधुबाला का सबसे पहला प्यार था उनके बचपन का दोस्त लतीफ़. उस दौरान मधुबाला और लतीफ़ दोनों ही दिल्ली में रहा करते थे. वे मधुबाला का बचपन वाला प्यार थे. हालाँकि बाद में मध्बाला को अपने एक्टिंग करियर की वजह से मुंबई जाना पड़ा. ऐसे में दोनों का ब्रेकअप हो गया. जब मधुबाला दिल्ली छोड़ मुंबई जा रही थी तो लतीफ़ ने उन्हें गुड लक के रूप में एक गुलाब का फूल दिया था.
केदार शर्मा (फिल्म डायरेक्टर)
केदार शर्मा अपने जमाने के बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रहे हैं. उन्होंने ही मधुबाला को फिल्मों में पहला ब्रेक दिया था. केदार शर्मा ने जब पहली बार मधुबाला को देखा था तो वो तभी से उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे. उधर मधुबाला भी केदार को पसंद करने लगी थी. लेकिन इन दोनों के बीच उम्र का फासला कुछ ज्यादा ही था, इसलिए दोनों ने इस बात को आगे नहीं बढ़ाया और अलग हो गए.
कमाल अमरोही (फिल्म डायरेक्टर)
कमाल अमरोही मधुबाला के साथ ‘महल’ फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में प्रेम हो गया. हालाँकि कमल की शादी पहले ही एक्ट्रेस मीना कुमारी से हो चुकी थी. ऐसे में मधुबाला को कमाल की दूसरी पत्नी बनना पसंद नहीं था और वो चाहती थी कि कमला मीना को तलाक दे दे. लेकिन किसी वजह से ऐसा ना हो सका और दोनों अलग हो गए.
प्रेमनाथ (अभिनेता)
बॉलीवुड अभिनेता प्रेमनाथ, मधुबाला के साथ 6 महीने तक रिलेशनशिप में रहे. इन दोनों का प्रेम आगे बढ़ ही रहा था कि प्रेमनाथ ने मधुबाला से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन की शर्त रख डाली. ये बात मधुबाला को पसंद नहीं आईऔर उन्होंने प्रेमनाथ से रिश्ता तोड़ दिया.
दिलीप कुमार (अभिनेता)
मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार भी मधुबाला को 9 महीने तक डेट कर चुके हैं. यहाँ तक कि दोनों की सगाई भी हुई लेकिन फिर ये रिलेशनशिप आगे ना बढ़ सकी. दरअसल मधुबाला और दिलीप कुमार के बीच ब्रेकअप की वजह दोनों का अभिमान बना. साथी उनके परिवार वालो से भी कुछ दिक्कतें आई.
जुल्फिकार अली भुट्टो (वकील)
दिलीप कुमार से रिश्ता तोड़ने के बाद मधुबाला की जिंदगी में मुबई हाई कोर्ट में बैरिस्टर रहे अमीर वकील जुल्फिकार अली भुट्टो की एंट्री हुई. लेकिन ये प्रेम कहानी भी ज्यादा दिन टिक नहीं पाई.
किशोर कुमार, सिंगर-एक्टर
इतने सारे लोगो के साथ दिल टूटने के बाद आखिर मधुबाला की लाइफ में एक अच्छा पल आया और उन्होंने गायक अभिनेता किशोर कुमार से शादी रचा ली. हालाँकि इस शादी के दो साल बाद ही मधुबाला को दुनियां को अलविदा कहना पड़ा. दरअसल मधुबाला के दिल में छेड़ हो गया था जिसकी वजह से उनके पास कम समय बचा था. इस दौरान किशोर ने मधुबाला को अपने मायके भेज दिया था. वे उनसे समय समय पर मिलते रहते थे और इलाज का पूरा खर्च भी उठाते थे.















