भोपाल । मध्य प्रदेश की निकिता पोरवाल ने फेमिना मिस इंडिया 2024 का खिताब जीता लिया है। दूसरे स्थान पर रेखा पांडे और तीसरे स्थान पर गुजरात की आयुषी ढोलकिया रहीं। 18 साल की निकिता ने अपने करियर की शुरुआत टीवी एंकर के रूप में की थी। उन्हें पिछले साल की विजेता नंदिनी गुप्ता ने ताज पहनाया, और नेहा धूपिया ने मिस इंडिया का सैश दिया। निकिता ने राजस्थान की नंदिनी की जगह ली, जिन्होंने 2023 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था।
कौन हैं निकिता पोरवाल?
उज्जैन निवासी निकिता का पालन-पोषण उस शहर में हुआ है, जो अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध है। इस विरासत ने निकिता को गहराई से सोचने और हर चीज को समझकर करने की आदत डाली। उन्हें कहानियां सुनाने और अपने आध्यात्मिक पहलुओं की खोज में गहरी रुचि है। निकिता ने अपनी स्कूली पढ़ाई कार्मेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से की और उच्च शिक्षा महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ौदा से प्राप्त की। स्टेज पर काम करना निकिता को बेहद पसंद है और अब तक वह 60 से ज्यादा नाटकों में हिस्सा ले चुकी हैं। उन्होंने “कृष्ण लीला” नामक एक 250 पन्नों का नाटक भी लिखा है। इसके अलावा, निकिता अपनी फिल्म प्रोडक्शन की काबिलियत को भी बढ़ा रही हैं और उनकी एक फिल्म अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई है। वहीं निकिता एक पशु प्रेमी हैं और वह इस मंच का इस्तेमाल सभी जीवों के प्रति दया और करुणा को बढ़ावा देने के लिए करना चाहती हैं।
निकिता पोरवाल की उपलब्धियां
फेमिना मिस इंडिया 2024 का ताज जीतने के बाद निकिता अब मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। निकिता ने कहा कि वह सुंदरता और बुद्धि के बीच संतुलन को जरूरी मानती हैं। उन्होंने कहा, “मैं अपनी भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए आधुनिकता को अपनाना चाहती हूं।” जब निकिता से पूछा गया कि उनकी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर किसका है, इसपर निकिता ने कहा कि“मेरी जिंदगी में सबसे ज्यादा असर मेरा खुद का है। अपनी ताकत को पहचानकर मैं हर दिन बेहतर बनने के लिए प्रेरित होती हूं।”