मस्जिदों में जय हिंद का जयकारा : बदमाश पड़ोसी को मुस्लिमों ने दिखायी भारतीय सद्भाव-भाईचारे की तस्वीर…


– जुमे की नमाज के बाद एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदों में लहराया तिरंगा
– फौज और प्रधानमंत्री मोदी की जिंदाबाद के नारों से गूंजे मुस्लिम इलाके
– भारत की जीत और पाकिस्तान की करारी हार के लिए नमाज के बाद दुआ

कानपुर। नए दौर के भारत की नई तस्वीर ने पड़ोसी बदमाश मुल्क को हैरान-परेशान कर दिया है। भारत में हिंदू-मुस्लिम के बीच खटास पैदा करने नापाक मंशा ताश के पत्तों के महल की मानिंद धराशाई हो गई। जुमा की नमाज के बाद मुस्लिमों ने मस्जिदों के बाहर तिरंगा लहराकर जाहिर कर दिया कि, कोई भी कितना भी जतन करे, लेकिन वतन-परस्ती से मुसलमान पीछे नहीं हटेगा। शुक्रवार को शहर की एक दर्जन से ज्यादा मस्जिदों में राष्ट्र-ध्वज से मोहब्बत के इजहार के साथ-साथ भारतीय फौज और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से नापाक पड़ोसी को संदेश पहुंचाने का प्रयास किया कि जरूरत हुई तो हिंदुस्तान की मुस्लिम बिरादरी भी दुश्मन पड़ोसी के दांत खट्टे करने के लिए फौलादी सीना तानकर खड़ी नजर आएगी।

शहीदों और फौजियों के लिए नमाज के बाद दुआ
जुमा की नमाज के बाद मस्जिदों में सरहद पर मुस्तैद फौजियों के साथ-साथ वतन की रखवाली में शहीद हुए बहादुरों के लिए दुआ हुई। इसी दरमियान पठानकोट में आतंकियों की कायराना हरकत के शिकार 27 हिंदुस्तानियों के लिए फातिहा पढ़ा गया। देशभक्ति की यह खूबसूरत तस्वीर नौबस्ता की मछरिया मस्जिद, बाबूपुरवा मस्जिद, बेकनगंज में मोहम्मदी मस्जिद, नई सड़क में अशरफिया मस्जिद, कोतवाली क्षेत्र में मेस्टन रोड मस्जिद, बांसमंडी में बेबीस कंपाउडड मस्जिद, चमनगंज में चूड़ी वाली मस्जिद, तलाक मोहाल मस्जिद और अनवरगंज की दो मस्जिदों सहित कुछ अन्य इबादत स्थलों में नजर आयी। मछरिया मस्जिद में मोहम्मद इमरान की अगुवाई में जयहिंद का नारा बुलंद हुआ, जबकि चमनगंज में मोहम्मद राफे झंडाबरदार बने।

मौका मिला तो पीछे नहीं हटेगी मुस्लिम बिरादरी
चमनगंज में तिरंगे को सलामी के बाद मो. राफे ने बताया कि, देश की तरक्की और सलामती में सभी कौमों की कुर्बानियां शामिल है, इस नाते नई पीढ़ी को मौजूदा हालात में फौजियों की हौसला-आफजाई के लिए तैयार रहना है। उन्होंने कहाकि, हिंदुस्तान की बहादुर फौज ने नापाक पड़ोसी को सबक सिखा दिया है। बावजूद, जंग बढ़ने की नौबत पर भारत की फतेह और पाकिस्तान की शिकस्त के लिए दुआ हुई। राफे ने बताया कि, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में वतन की बागडोर सुरक्षित है, बावजूद जरूरत पड़ने पर मुस्लिम इलाकों में सैकड़ों की तादाद में नौजवान सरहद पर ड्यूटी करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि, एक दिन पहले ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के अध्यक्ष काजी सैय्यद अनस अली ने खत जारी करते हुए देश की सभी मस्जिदों के प्रबंधन समितियों के सामने गुजारिश दर्ज कराई थी कि, जुमा की नमाज के बाद भारत की जीत और पाकिस्तान की हार के लिए सामूहिक दुआ होनी चाहिए।


सिंदूर से लिखकर मोदी को भेजेंगी बधाई
कानपुर। 26 बेटियों की मांग का सिंदूर उजाड़ने वालों को जबरदस्त जवाब के बाद महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेजने का फैसला किया है। युग दधीचि देहदान संस्थान की अगुवाई में शनिवार को मोतीझील में कारगिल स्मारक के करीब तमाम महिलाएं 50 फीट लंबे बैनर पर सिंदूर से बधाई संदेश लिखकर प्रधानमंत्री को प्रेषित करेंगी। इस मौके पर विधायक नीलिमा कटियार, आईएमए अध्यक्ष डॉ. नंदनी रस्तोगी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की पौत्री नंदिता, डॉ. आरतीलाल चंदानी, अलका दीक्षित समेत मंगलामुखी महिलाएं भी मौजूद रहेंगी।।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले