महंगाई की मार : दूध की कीमत में उछाल, मदर डेयरी ने बढ़ाया दाम….जानें आपके शहर पर कितना असर

मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी का एलान किया है, जो मंगलवार (30 अप्रैल) से लागू होगी. कंपनी ने बताया कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है. नई कीमतें टोकन और पैक्ड दोनों तरह के दूध पर लागू होंगी. इससे आम लोगों के रसोई बजट पर असर पड़ना तय है. मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में प्रतिदिन करीब 30 लाख लीटर दूध की आपूर्ति करती है. कंपनी ने यह भी कहा कि किसानों को भुगतान सुनिश्चित करना जरूरी है.

30 अप्रैल से दूध की कीमतों में इजाफा

मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने बताया कि 30 अप्रैल, 2025 से कंपनी को अपने दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी करनी पड़ रही है. यह कदम दूध खरीदने की लागत में भारी वृद्धि के कारण उठाया जा रहा है, जो पिछले कुछ महीनों में 4-5 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ चुकी है. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से गर्मी और लू के कारण हुई है. 

किन- किन राज्यों में होगा असर?

प्रवक्ता ने कहा, ‘हम अपने किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को लगातार उच्च गुणवत्ता वाला दूध प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. यह बदलाव बढ़ी हुई लागत का केवल एक आंशिक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों को समान रूप से सुनिश्चित करना है. नई कीमतें 30 अप्रैल, 2025 से दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड के बाजारों में लागू होंगी.

  • टोंड दूध (बुल्क वेंडेड): 54 रुपये से बढ़ाकर 56 रुपये प्रति लीटर
  • फुल क्रीम दूध (पाउच): 68 रुपये से बढ़ाकर 69 रुपये प्रति लीटर
  • टोंड दूध (पाउच): 56 रुपये से बढ़ाकर 57 रुपये प्रति लीटर
  • डबल टोंड दूध: 49 रुपये से बढ़ाकर 51 रुपये प्रति लीटर
  • गाय का दूध: 57 रुपये से बढ़ाकर 59 रुपये प्रति लीटर

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन