मुंबई । हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी होने के बाद बड़ी गिरावट दिखी। अमेरिका में जारी महंगाई के आंकड़े अनुमानों से अधिक रहे हैं, जिससे निवेशकों में इस बात का संदेह बढ़ा है कि फेड ब्याज दरों में कटौती में देरी कर सकता है। इसके बाद भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को बड़ी बिकवाली देखी गई और सेंसेक्स 800 अंकों से अधिक यानी लगभग एक प्रतिशत तक फिसल गया। निफ्टी भी शुक्रवार के कारोबारी सेशन के दौरान 22550 के स्तर के नीचे आ गया।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के बाद 793.25 (1.05 प्रतिशत) अंकों की गिरावट के साथ 74,244.90 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी 234.40 (1.03 प्रतिशत) अंक फिसलकर 22,519.40 के स्तर पर पहुंच गया। मॉरीशस से निवेश करने वालों को अब और अधिक जांच का सामना करना पड़ सकता है। ऐसी खबरें सामने आने के बाद विदेशी निवेशकों ने ब्लूचिप कंपनियों में बड़े पैमाने पर अपनी हिस्सेदारी में बिकवाली की, जिससे बाजार और कमजोर पड़ गया।
भारती हेक्साकॉम का शेयर 32 प्रतिशत ऊपर लिस्ट
भारतीय एयरटेल की सब्सिडियरी कंपनी भारती हेक्साकॉम लिमिटेड के तेजी के साथ लिस्टिंग हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 755.20 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 32.49 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भारती हेक्साकॉम का शेयर 570 रुपए पर लिस्ट हुआ, जो इश्यू प्राइस से 32.5 प्रतिशत ज्यादा है। कंपनी ने आईपीओ का प्राइज बैंड 542-570 रूपए प्रति शेयर तय किया था। इसका इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए 3 अप्रैल से 5 अप्रैल तक ओपन था।
एनएसई के सभी सेक्टर में गिरावट
एनएसई के सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी बैंक में 0.85 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.90 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 1.63 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर में 1.34 प्रतिशत और एफएमसीजी में 0.99 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है।
10 अप्रैल को निफ्टी ने बनाया था ऑल टाइम हाई
इससे पहले निफ्टी ने 10 अप्रैल को ऑल टाइम हाई बनाया था। कारोबार के दौरान इसने 22,775 का लेवल छुआ था। हालांकि, इसके बाद निफ्टी थोड़ा नीचे आया और ये 111 अंक की बढ़त के साथ 22,753 के स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स में 354 अंक की तेजी रही, ये 75,038 के स्तर पर बंद हुआ था। ये इसका ऑल टाइम क्लोजिंग हाई था। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में तेजी और 9 में गिरावट देखने को मिली थी। शुक्रवार को पावर, बैंकिंग और आईटी शेयर्स में ज्यादा बढ़त रही।