प्रमुख स्नान पर्व के दिन बंद रहेगा अक्षयवट दर्शन
महाकुम्भ नगर । माघ पूर्णिमा स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर मेला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। श्रद्धालुओं को सुगम आवागमन एवं सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र में समस्त वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। हालांकि प्रशासनिक और चिकित्सीय वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा।
एसएसपी महाकुम्भ राजेश द्विवेदी ने बताया कि सोमवार रात आठ बजे से 13 फरवरी रात आठ बजे एवं भीड़ समाप्ति तक महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित लगा रहेगा।
36 स्थानों पर बने है पार्किंग स्थल
मेला प्रशासन ने 33 पार्किग स्थल बनाए हैं। जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहनों को चीनी मिल पार्किंग, पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड,समयामाई मंदिर कछार पार्किंग, बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी,दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे
वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन — वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहनों को महुआ बाग थाना झूसी पार्किंग अखाड़ा पार्किंग,सरस्वती पार्किंग झूसी रेलवे स्टेशन,नागेश्वर मंदिर पार्किंग,ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग,शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन— मिर्जापुर से आने वाले श्रद्धालु देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी व दक्षिणी, टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ, मवईया, देवरख ओमेक्स सिटी पार्किंग,गजिया पार्किंग उत्तरी,दक्षिणी में वाहन खड़ा करेंगे और पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।
रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन— रीवा—बांदा चित्रकूट की तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी, पश्चिमी,विस्तार, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी, महेवा पूरब,पश्चिम पार्किंग,मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहन— श्रद्धालुओं से अपील है कि अपने वाहन काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग, इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान,पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग में खड़ी करके घाट पैदल जाय और स्नान करके अपने गन्तव्य को वापस जाए।
लखनऊ-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को श्रद्धालु गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग, नागवासुकी पार्किंग, बख्शी बाँध कछार पार्किंग, बड़ा बागड़ा पार्किंग 1, 2, 3 आईईआरटी पार्किंग उत्तरी एवं दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनों को शिव बाबा पार्किंग, पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। मेला क्षेत्र में पैदल आगमन करने वाले स्नानार्थियों व श्रद्धालुओं हेतु मार्ग
संगम आने का पैदल मार्ग- संगम आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों को जी.टी. जवाहर से प्रवेश कर काली सड़क आकर काली रैम्प से होते हुए संगम अपर मार्ग से संगम तक जा सकेंगे। संगम से वापसी का पैदल मार्ग- संगम क्षेत्र से अक्षयवट मार्ग होते हुए इन्टर लाकिंग वापसी मार्ग त्रिवेणी मार्ग होते हुए अपने गंतव्य को वापस जा सकेंगे। उल्लेखनीय है कि संगम मेला क्षेत्र में जाने हेतु प्रवेश मार्ग जवाहरलाल नेहरू मार्ग काली सड़क से एवं निकास मार्ग त्रिवेणी मार्ग प्रस्तावित है। प्रमुख स्नान पर्व के दिनों में अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा।