महात्मा गांधी व पूर्व पीएम शास्त्री को याद करते हुए जिला मुख्यालय में गाई गयी रामधुन

रुद्रप्रयाग। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के शुभ अवसर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए। साथ ही देश आजादी में महात्मा गांधी के योगदान को याद करते हुए कहा कि महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे। इसलिए पूरे विश्व में उनके जन्म दिवस पर अंतराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया जाता है।


 जिला कार्यालय परिसर में ध्वज फहराया गया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया गया। इसके बाद मुख्यालय के कार्मिकों ने महात्मा गांधी व पूर्व पीएम शास्त्री को याद करते हुए रघुपति राघव राजा राम सहित अन्य भजन गाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुंभ में बाबा ने राहगीर की कर दी कुटाई, वीडियो वायरल कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल