नई दिल्ली, (हि.स.)। अमेरिकी डबल ओलंपिक चैंपियन जिम हाइन्स, जो 1968 में 10 सेकंड से कम समय में 100 मीटर दौड़ने वाले पहले एथलीट बने, का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। विश्व एथलेटिक्स ने सोमवार को उक्त जानकारी दी।
मेक्सिको सिटी में 1968 के ओलंपिक खेलों में हाइन्स ने 9.95 सेकेंड के विश्व रिकॉर्ड समय के साथ 100 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, यह रिकॉर्ड 15 साल तक चला, इस रिकॉर्ड को केल्विन स्मिथ (9.93 सेकेंड) ने तोड़ा।
उन्होंने उसी ओलंपिक में 4×100 मीटर रिले में भी स्वर्ण जीता था। एथलेटिक्स से रिटायर होने के बाद उन्होंने मियामी डॉल्फ़िन और कैनसस सिटी चीफ्स के साथ नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) में भी बतौर खिलाड़ी हिस्सा लिया था।
विश्व एथलेटिक्स ने एक बयान में कहा, ” महान अमेरिकी धावक जिम हाइन्स का शनिवार को निधन हो गया, उनके निधन की खबर सुनकर विश्व एथलेटिक्स को गहरा दुख हुआ।”