महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप जारी है। प्रदेश के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल के 20 स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। मंत्री के आवास पर रहने वाले लोगों का सैंपल टेस्ट किया गया है शुक्रवार को यह जानकारी महाराष्ट्र गृह मंत्री कार्यालय ने दी। प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में वीरवार को कोरोना के 36265 नए मामले सामने आए और 13 मौतें हुई हैं। 8907 डिस्चार्ज हुए। राज्य ने ओमिक्रोन के 79 मामले सामने आए हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1.14 लाख है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी। इस बीच, मुंबई में कोरोना के 20181 नए मामले सामने आए, चार मौतें हुई हैं। सक्रिय केस 79,260 हैं। पिछले कुछ दिनों से राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इधर, टाटा इंस्टीट्यूट आफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआइएफआर) के शोधकर्ताओं के मुताबिक, छह से 13 जनवरी के बीच मुंबई में कोरोना संक्रमण के मामले अपने पीक पर होंगे और इनके न्यूनतम स्तर पर आने में एक महीने का वक्त लग सकता है।
महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के 876 मामले
टीआइएफआर में स्कूल आफ टेक्नोलाजी एंड कंप्यूटर साइंस के सीनियर प्रोफेसर संदीप जुनेजा ने कहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्या फरवरी में सबसे अधिक हो सकती है, लेकिन ये पिछले साल मार्च से मई के बीच दूसरी लहर के दौरान दर्ज मौतों से लगभग 30 से 50 प्रतिशत तक कम हो सकती हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि छह से 13 जनवरी के बीच पीक के दौरान शहर में कितने मामले सामने आ सकते हैं। इधर, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आए, 30,836 रिकवरी हुई और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई। कुल मामले 3,52,26,386 हैं। सक्रिय मामले 3,71,363 हैं। कुल रिकवरी 3,43,71,845 है।
कुल 4,83,178 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल वैक्सीनेशन 1,49,66,81,156 हुआ है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीजों में से 1,199 मरीज डिस्चार्ज हो गए हैं।