महाराष्ट्र में एक और सियासी भूचाल की संभावना? पढ़ें अब क्या है नया मामला

मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र सरकार में अंदरूनी नाराजगी है और अजित पवार के सत्ता में आने के बाद से विपक्ष बार-बार कह रहा है कि नाराजगी बढ़ी है. राजनीतिक गलियारों में जहां यह चर्चा चल रही है, वहीं कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि अगले 15 से 20 दिनों में महाराष्ट्र में बदलाव होगा. इस दावे से महाराष्ट्र की राजनीति में एक और बड़ा भूचाल आने की संभावना है. राज्य में बीजेपी-शिवसेना (शिंदे गुट) और अजित पवार गुट सत्ता में हैं. विपक्षी दल दावा कर रहा हैं कि इस सरकार में आंतरिक भ्रष्टाचार चल रहा है. विपक्षी दल का कहना है कि खास तौर पर अजित पवार के सत्ता में आने के बाद से असंतोष बढ़ा है. विरोधी दावा कर रहे हैं कि यह सरकार ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी.

मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने बड़ा दावा किया है कि गणेशोत्सव से पहले महाराष्ट्र में एक और सियासी भूचाल आने की संभावना है. वडेट्टीवार ने कहा कि महाराष्ट्र में सत्ता संघर्ष चरम पर है और ये सब तमाशा और ड्रामा लोग देख रहे हैं.

उन्होंने यह भी दावा किया कि अगले कुछ दिनों यानी 15 से 20 दिनों में महाराष्ट्र में बदलाव आ जाएगा. बदलाव की शुरुआत मुख्यमंत्री की कुर्सी से होगी. सितंबर में सत्ता परिवर्तन होगा. वडेट्टीवार ने यह भी दावा किया कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम सत्ता में आएंगे, लेकिन वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि मुख्यमंत्री की कुर्सी जरूर बदलेगी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले