महाराष्ट्र सियासत: अजित पवार बन सकते हैं बीजेपी के लिए रोड़ा, जानिए कैसे !

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 5 दिसंबर को नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। हालांकि, अभी तक सीएम फेस को लेकर शिवसेना और बीजेपी के बीच किसी भी तरह का स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। इस बीच सूत्रों से पता चला है कि अजित पवार 9 मंत्री पद की मांग कर सकते हैं। जिसमें 7 कैबिनेट और 2 राज्य मंत्री पद शामिल हैं। इसके अलावा वह केंद्र में एक कैबिनेट और एक राज्यपाल पद की भी मांग कर सकते हैं। 

राज्य की सियासत को लेकर दिल्ली तक हलचल है। अजित पवार सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। वो दिल्ली में ही रुके हुए हैं। माना जा रहा है कि अब उनकी मुलाकात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से हो सकती है। बता दें कि, हाल ही में अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के अलावा अन्य स्थानीय नेताओं ने अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान भी सीएम फेस और मंत्रालय बंटवारे को लेकर चर्चा हुई थी। अजित पवार के नेतृत्व में एनसीपी भी अब अपनी दावेदारी मजबूत करने में लगा हुआ है। 

यह भी राजनीतिक समीकरण चर्चा में

सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी से 21, शिवसेना से 12 और अजित पवार की पार्टी से 10 मंत्री बनाए जा सकते हैं। अजित पवार की पार्टी से खुद अजित पवार, छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और अदिति तटकरे का नाम मंत्री पद के लिए तय माना जा रहा है। वहीं, बीजेपी की ओर से महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार और महिला मंत्री के लिए पंकजा मुंडे का नाम तय माना जा रहा है।

23 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आए। जिसमें सत्तारूढ़ महायुति ने शानदार जीत हासिल की। राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति ने 230 सीटों पर जीत हासिल की। इस चुनाव में महायुति की ओर से बीजेपी को 132, एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट वाली एनसीपी को 41 सीटें मिली। वहीं, विपक्षी गठबंधन एमवीए में शामिल शिवसेना-यूबीटी ने 20, कांग्रेस ने 16 और शरद पवार गुट की एनसीपी-एसपी ने 10 सीटों पर जीत हासिल की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी लोकसभा चुनाव को लेकर CM केजरीवाल ने बनाया मास्टर प्लान 11 और 12 को लखनऊ में रहेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू