
केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसान, मजदूर, महिलाओं समेत अन्य लोगों की आर्थिक मदद हो पाती है. इसी कड़ी में एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी एक खास योजना चलाई जा रही है. दरअसल, राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने बीते 22 मई 2020 को सखी योजना (Sakhi Scheme 2020 ) की शुरुआत की थी. इसका मुख्य लक्ष्य है कि राज्य की सभी महिलाओं को (Employment For Womens ) रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सके. खास बात है कि इस योजना के तहत राज्य सरकार प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को भी रोजगार उपलब्ध कराएगी, साथ ही राज्य के बैंकिंग सिस्टम (Banking System) को सुधारने की बड़ी पहल की है. बता दें कि इस योजना के तहत बैंकिंग सुविधाओं को गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा.
क्या है सखी योजना?
इस योजना का पूरा नाम बैंकिंग कॉरेस्पॉन्डेंट सखी (Banking Correspondent Sakhi Yojna) है. इस योजना से गांव की महिलाओं को बैंकों से जोड़ा जाएगा, जो कि घर-घर जाकर पैसों के लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराएंगी. राज्य सरकार की इस योजना के जरिए लगभग 58 हजार महिलाओं को रोजगार प्रदान होगा.
58 हजार बैंकिंग सखी तैनात
आपको बता दें कि राज्य सरकार इस योजना के जरिए ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग सेवाएं पहुंचाएगी. इसके लिए बैंकिंग करेस्पॉन्डेंट की तैनाती की जाएगी. इसकी शुरुआत में लगभग 58 हजार बैंकिंग सखी को लगाया जाएगा, जिनको काम के बदले में कमीशन मिलेगा. मगर इस योजना का लाभ उन महिलाओं को मिल पाएगा, जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं.
इस तरह उठआएं योजना का लाभ
आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को इसका लाभ जल्दी मिल पाएगा. इसके साथ ही गांव-गांव लोगों को बैंकिंग सुविधाएं दी जाएंगी. खास बात है कि इन महिलाओं को 6 महीने तक हर 4 हजार रुपए की राशि दी जाएगी. इतना ही नहीं, लोगों को बैंकिंग ट्रांजेक्शन कराने के लिए इन्हें कमीशन भी दिया जाएगा. इस तरह बैंकिंग सिस्टम में भी काफी सुधार आने की संभावना होगी.
ऐसे करें आवेदन
जानकारी के लिए बता दें कि यूपी सरकार ने सखी योजना की शुरुआत की है. मगर इसके आवेदन को लेकर सरकार विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएगी.
खबर साभार- कृषि जागरण










