महिला के घर में उगा बाहुबली साइज का नींबू, जानिए क्या है खासियत…

नई दिल्ली (ईएमएस)। आजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा हमें बहुत कुछ देखने और सुनने को मिलता है। हर तरह की चीजें यहां मौजूद होती हैं और कई बार कुछ ऐसा भी दिख जाता है, जिसकी उम्मीद ही हमें नहीं होती है। आमतौर पर हम नींबू को छोटा-छोटा ही देखते हैं। कुछ नींबू बड़े भी होते हैं, लेकिन अगर किसी नींबू का साइज गोल से अलग कुछ और हो, तब इंसान उस देखकर चौंक जाता है।

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक ऐसा नींबू दिखाती है, जो काफी अजीबोगरीब है। ये नींबू आम नींबुओं के मुकाबले साइज में भी काफी बड़ा है और इसका आकार भी गोल न होकर काफी अजीबोगरीब सा दिख रहा है। महिला पहले नींबू को दिखाती है और फिर इस दो टुकड़ों में काट देती है। नींबू के दो टुकड़े होने के बाद अंदर का नज़ारा चौंकाने वाला था क्योंकि ये एक नींबू न होकर अलग-अलग हिस्सों में बंटा हुआ दिखाई दे रहा है। महिला ने बताया है कि ये नींबू उसी के घर में लगाए पेड़ पर उगा था लेकिन वे खुद भी इस देखकर चौंक गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

कुंभ में कौन-सी माला बेच रही मोनालिसा सुभाष चंद्र बोस के चार बड़े संदेश ज्ञानवापी मामले में सीलबंद लिफाफे में पेश की गयी रिपोर्ट.. नन्हे-मुन्ने बच्चों से कुछ इस तरह मिले प्रधानमंत्री मोदी, वीडियो हो रहा वायरल रामनगरी अयोध्या को नव्य-भव्य रूप से सजाने की प्रक्रिया में आई तेजी