मांग टीके के ये 5 नए स्टाइल लगाएंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद,

वेडिंग सीजन शुरू हो गया है, जिसके लिए आपने शौपिंग की शुरुआत भी कर दी होगी। पर वेडिंग सीजन में ड्रेस के साथ-साथ ज्वैलरी का ख्याल रखना जरूरी होता है, जिनमें मांग टीका आजकल लेडीज के बीच काफी पौपुलर हो रहा है। आज हम आपको कुछ ट्रेंडी मांग टीके के डिजाइन के बारे में बताएंगे, जिसे आप चाहें तो अपनी या दूसरों की शादी में ट्राय कर सकते हैं। ये मांग टीके के डिजाइन आपके लुक को एलीगेंट और ब्यूटीफुल दिखाने में मदद करेगा।

maang tika,tikla,fashion tips,trendy maang tika,fashionable maang tika ,मांग टिका, टिकला, फैशन टिप्स

वन साइड मल्टी स्ट्रिंग मांगटीका

चार्मिंग अपील देने वाला वन साइड मल्टी स्ट्रिंग मांगटीका दीपावली पर कुरता-लहंगा ड्रेस के अलावा साड़ी, अनारकली और फ्यूजन ड्रेस के साथ माथे पर लगाया जा सकता है। यह फोरहेड के आधे हिस्से पर लगाया जाता है। लेफ्ट या राइट जो भी साइड सूट करने इन्हें लगाया जा सकता है। इसमें एक पेंडेंट और दो से तीन स्ट्रिंग लगी होती हैं। प्री और पोस्ट वेडिंग फंक्शन पर भी यह वन साइड मल्टी स्ट्रिंग मांगटीका अच्छा लगता है और अटायर को कंप्लीट लुक देता है।

कुंदन का मांग टीका

अगर आप वेडिंग के लिए मांग टीके के डिजाइन चुनना चाहती हैं तो ये डिजाइन आपकी वेडिंग के लिए परफेक्ट है। कुंदन की ज्वैलरी के साथ माथे को कवर करने वाला ये मांग टीका आपके लुक के लिए परफेक्ट औप्शन है। साथ ही गोल्डन होने के साथ ये आपकी लहंगे के लिए बेस्ट रहेगा।

maang tika,tikla,fashion tips,trendy maang tika,fashionable maang tika ,मांग टिका, टिकला, फैशन टिप्स

राजस्थानी बोरला

राजस्थानी बोरला एथनिक लुक में हमेशा से ही ट्रेंड में रहा है, लेकिन इस बार करवा चौथ पर राजस्थानी बोरला के मीनाकारी के साथ रूबी और एमरल्ड कलर स्टोन वाले बोरला इन रहेंगे। बोरला के साथ चेन में वेरिएशन रहेंगे जिसमें पर्ल चेन, फ्लोरल चेन, स्टोन्स और एडी खास होंगे।

फ्लावर मांग टीका

आजकल ट्रेंडी स्टाइल की बात की जाए तो फ्लावर ज्वैलरी बहुत पौपुलर है। अगर आप भी फ्लावर पैटर्न का मांग टीका ट्राय करना चाहती हैं तो ये लुक आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

maang tika,tikla,fashion tips,trendy maang tika,fashionable maang tika ,मांग टिका, टिकला, फैशन टिप्स

ओवर साइज्ड मांगटीका

ब्राइडल सीजन में सिर्फ ब्राइड ही नहीं, बल्कि उनकी फ्रेंड्स और रिलेटिव्स भी ओवर साइज्ड मांगटीका कैरी कर सकती हैं। यह नॉर्मल मांग टीके से बड़े होते हैं, और ये कान के बड़े झुमके जैसा लुक देते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें