
लखनऊ। राजधानी में कातिल माँ ने अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए अपनी ही 6 वर्षीय मासूम बच्ची की निर्मम हत्या कर दी और बेटी की मौत का इल्जाम पति पर लगा दिया। इसके बाद खुद महिला के प्रेमी ने थाने पहुंचकर मामले की जानकारी दी और जुर्म कुबूल किया। महिला और उसका प्रेमी, दोनों ही पुलिस की हिरासत में हैं। अब इस मामले में माँ ने एक और बड़ा खुलासा किया है।
आरोपी माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर छह साल की बेटी सोना को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद 36 घंटे तक मां और उसके प्रेमी ने इस मामले को छुपाने का प्रयास किया। इस दौरान शव के सामने ही मां ने अपने प्रेमी के साथ पार्टी भी की। आरोपी मां ने अपने पति को फंसाने के मकसद से इस पूरी साजिश को अंजाम दिया था।
बता दें कि यह घटना रविवार को हुई थी, जब आरोपी मां रोशनी ने अपने पति शाहरूख को बेटी की हत्या का पता चलने के बाद फंसाने की योजना बनाई। शाहरूख जब सोमवार रात बेटी से मिलने आया तो घर में झगड़ा होने के कारण वापस चला गया। इसके बाद, रोशनी ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बेटी की हत्या हो चुकी है। जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो कमरे से तेज दुर्गंध आ रही थी और शव की हालत देखकर ऐसा नहीं लग रहा था कि हत्या अभी कुछ ही घंटे पहले हुई हो।
कातिल माँ का कबूलनामा – शव में पड़ गए थे कीड़े
पुलिस ने जब शव का निरीक्षण किया, तो शव के सड़ने के संकेत मिले और शव में कीड़े पड़ने की बात सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी पुष्टि कर रही है कि हत्या 36 घंटे पहले ही हो चुकी थी। पुलिस ने जब आरोपी मां रोशनी से पूछताछ की, तो उसने वह गुमराह करने का प्रयास किया। लेकिन जब पुलिस ने प्रेमी उदित से पूछताछ की, तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने और रोशनी ने रविवार को ही सोना की हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पुष्टि हुई है कि हत्या लगभग 36 घंटे पहले ही हुई थी। शव के विसरा सुरक्षित कर लिए गए हैं, और जांच के दौरान पता चला कि उसकी गर्दन, नाक, मुंह और सीने पर चोट के निशान हैं।
कई महीनों से पति को फंसाने की साजिश रच रही थी पत्नी
मामले की तह तक जाने पर पता चला है कि रोशनी कई महीनों से अपने पति को फंसाने के लिए इस तरह की साजिश रच रही थी। उसने अपने घर में ही बेटी को गला दबाकर मारने का कदम उठाया। जब उसकी बेटी ने चीख मारी, तो रोशनी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि रोशनी अपने पति शाहरूख से पिछले दो वर्षों से असंतुष्ट थी और वह प्रेमी उदित के साथ लिव-इन में रह रही थी। सोमवार रात, जब शाहरूख घर आया, तो उनके बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के बाद शाहरूख चला गया। इसके बाद, रोशनी ने पुलिस को बेटी की हत्या की रिपोर्ट दी। पुलिस ने जब रोशनी और उदित से पूछताछ की, तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। शाहरूख की लोकेशन ट्रेस होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी कुमार मिश्र ने कहा कि सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारी ने यह भी बताया कि, “रोशनी ने पुलिस को बताया कि वह शाहरूख को जेल भेजना चाहती थी, इसलिए उसने प्रेमी के साथ मिलकर यह घिनौनी साजिश रची।”