-ग्राहकों को दिए जा रहा है आकर्षक बेनिफिट्स
नई दिल्ली । पिछले कुछ महीनों से मारुति सुजुकी कंपनी द्वारा ग्राहकों को आकर्षक बेनिफिट्स दिए जा रहा है। डिस्काउंट्स की रेंज अलग-अलग शहर में अलग-अलग हो सकती है। साथ ही ये स्टॉक भी निर्भर करता है। मारुति सुजुकी अपनी प्रतिस्पर्धी कीमत के लिए जाना जाता है और उसने अपने कुछ मॉडल्स पर 4,000 रुपये से लेकर 1.5 लाख रुपये तक की छूट की घोषणा की है। इग्निस नेक्सा रेंज की एक पॉपुलर गाड़ी है। मार्च के महीने में इसके मैनुअल और एएमटी वेरिएंट पर 79,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसके पेट्रोल वेरिएंट्स पर 48,000 रुपये तक औऱ सीएनजी ट्रिम्स पर 33,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बलेनो इग्निस की तरह सेम 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। जो 90एचपी की पावर और 113एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। सियाज और एक्सएल6 की बात करें तो इन पर क्रमश: 53,000 रुपये और 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। ग्रांड वितारा सीएनजी पर टोटल 4,000 रुपये तक की वैल्यू के बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं।
वहीं, दूसरे वेरिएंट्स पर 59,000 रुपये तक की छूट का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। ग्रांड वितारा हायब्रिड की बात करें तो इस पर 79,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले फ्रोंकस मॉडल्स पर 20,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। वहीं, 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट्स पर 55,000 रुपये तक के बेनिफिट्स का फायदा ग्राहक उठा सकते हैं। मार्च के महीने में जिम्नी पर सबसे बड़ी छूट दी जा रही है। ग्राहक इस पर 1.5 लाख रुपये तक टोटल बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।