मासूमियत से पूछी बच्ची- लड़के ने क्यों पहनी है ऐसी टोपी? मां ने दिया शानदार जवाब

आज हम आपको बताने जा रहे है की आखिरकार भारत एक ऐसा देश क्यों है की जहा पर अनेक धर्मो के लोग आराम से ज़िंदगी बिता सकते है ! एक छोटी लड़की ने अपनी माँ से पूछा की उस आदमी ने शाम को भी टोपी क्यों पहनी है ! तो उसकी माँ ने कुछ ऐसा जवाब दिया जिससे सुनकर आप को भी अपने देश के लोगो पर गर्व होगा !

एक पुल के पास एक माँ और बेटी बैठे थे और अभी सामने वाली सेट पर एक मुस्लिम लड़का आकर बैठ गया उस लड़के ने सफ़ेद टोपी पहने हुए था ! उससे देखकर उस लड़की ने अपनी माँ से पूछा की उन्होंने शाम को भी अपनी सर पर टोपी क्यों पेहेन रखी है ! उस लड़की ने कोई आसान जवाब नहीं पूछा था ! इस सवाल को सुनते ही उसकी माँ की नज़र उसके फ़ोन से हट गयी थी उस समय लड़का किसी के साथ बात चित कर रहा था !

फिर उसकी माँ ने जवाब दिया की क्या तुमने मुझे सर दुपट्टे से ढकते देखा होगा और जब हमारे घर में कोई मेहमान या घर के बड़े लोग जैसे की दादा दादी आते है तो में सिर को दुपट्टे से ढकती हु और फिर उनके पैर छूती हु जो की ये सम्मान का एक प्रतिक है और इसी तरह हम किसी व्यक्ति को सम्मान करते है !

अपनी माँ के इस जवाब से वो लड़की आश्वस्त नहीं थी! और तभी उसने पूछा की ये किस का सम्मान कर रहे है और यह तो कोई मन्दिर भी नहीं है और न ही ये किसी के पैरो को छू रहे है ! पर माँ इस सवाल के लिए तैयार नहीं थी ! माँ ने कहा की उनके माता – पिता ने उन्हें उन सभी का सम्मान करने के लिए सिखाया है जैसे की हम सब को नमस्ते करते है ! इस तरह के जवाब की किसी को उम्मीद नहीं की थी !

ये जान कर बहुत अच्छा लगता है की हमारे आस पास कुछ ऐसे लोग रहते है !जो दुसरो के धर्म के बारे में ऐसा कुछ सोचते है और अपने बच्चो को भी इस बारे में बताते है अगर हम सब भी अपने बच्चो को कुछ इस तरह की सीखना तो धर्म हमे विभाजित नहीं कर पाएंगे!

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक