
इस दुनिया में कई ऐसे चमत्कार होते आये है, जिनके द्वारा ईश्वर इंसान को अपने होने का अहसास कराता है। अभी हाल ही में एक खबर सुनने में आ रही थी कि एक महिला के निधन होने के 8 घंटे बाद वह महिला फिर से जीवित हो गई थी साथ उसका कहना था कि वह स्वर्ग होकर आई है और गलती से उसे यमराज ले गये थे। वहीं इन दिनो एक और घटना सुनने में आ रही है, जिसके अनुसार मां की ममता के आगे हार गये यमराज, हुआ कुछ ऐसा चमत्कार कि डॉक्टर्स भी हैरानी में पड़ गयें, आइए जाने आखिर पूरा मामला क्या है।
जिस घटना की आज हम बात कर रहे है वो बर्मिघम के क्वीन एलिजाबेथ की है जहां पर कुछ ऐसा हुआ जो देख सबके होश उड़ गये, दरअसल इस बात में तो कोई दो राय नही है कि मां के प्यार में इतनी शक्ति होती है कि वह अपने बच्चे को मौत के मुंह से बाहर खींच लाती है पर आज हम जिस घटना के संबंध में बात कर रहे है वह इसके बिल्कुल विपरीत है। जहां पर एक नवजात शिशु के प्यार की शक्ति के आगे यमराज भी हार गये, क्योंकि इस बार एक नवजात शिशु ने अपनी मरी हुई मां को जिंदा कर दिया, इस घटना से तो यही पता चलता है कि ईश्वर समय समय पर अपने होने का अहसास हमे देता रहता है।
जिस घटना की आज हम बात कर रहे है उसके अनुसार एक मां ने अपने बच्चे को जन्म दिया और जन्म देने के 10 मिनट पश्चात ही मां अपने बेटे का बिना मुंह देखे ही दुनिया से चली गई। वहीं दूसरी ओर मृत मां का बच्चा लगातार रोता रहा। डॉक्टर और नर्सों ने मिलकर बच्चे को बहुत शांत कराने की कोशिश की पर वह चुप नहीं हुआ। इसके पश्चात बच्चे को एक नर्स उसकी मरी हुई मां के पास ले गई पर तभी कुछ ऐसा हुआ जिस पर विज्ञान से पढ़ाई करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। बच्चा कुछ मिनट तक अपनी मां के मुंह पर हाथ रख कर रोता रहा।
उसके रोने की आवाज सुनकर मृत पड़ी मां ने अचानक अपनी आंखें खोल दी। जिसे देख बच्चा बिल्कुल शांत हो गया और वही पर डॉक्टर भी कुछ पल के लिए घबरा गए पर तब डॉक्टर ने दोबारा मशीन के द्वारा जांच किया तो पाया कि उस औरत की धड़कनें धीरे धीरे चलने लगी। इस घटना के पश्चात चिकित्सकों का कहना है, कि आज तक हमने बस यही सुना था कि भगवान होने है पर आज हमने देख भी लिया है।














