मिलिए 5 महीने की गर्भवती पुलिस अफसर जो छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दे रहीं ड्यूटी!

मिलिए 5 महीने की गर्भवती पुलिस अफसर जो छत्तीसगढ़ की सड़कों पर दे रहीं ड्यूटी!

कोरोना की संकट की घड़ी में एक बार फिर से हमारे कोरोना के फ्रंट लाइन वारियर्स ने कमान संभाली ली है दिन राक एक करके अपनी जान को हथेली पर रखकर लोगों को बचाने में लगे हुए हैं. और अपने कामों से पूरी दुनिया के लिए मिसाल भी बन रहे हैं. ऐसा ही एक मिसाल पेश की है छत्तीसगढ़ पुलिस की डीएसपी शिल्पा  साहू ने जो इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. तस्वीर में शिल्पा साहू हाथ में डंडा लेकर सड़क पर लॉकडाउन का पालन करवाती नजर आ रही है. सादी वर्दी में ड्यूटी दे रही शिल्पा साहू की इस तस्वीर की खास बात ये है कि वो पाँच हीने की गर्भवती हैं. लेकिन फिर भी वो इस संकट की घड़ी में अपना कर्तव्य को पूरा कर रही है. इसलिए सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस महिला अधिकारी की तारीफ हो रही है.

आइए अब आपको डीएसपी शिल्पा साहू के बारे बताते हैं. दरअसल शिल्पा साहू मूलरूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग की रहने वाली हैं. इनके पति देवांश सिंह राठौर भी छत्तीसगढ़ पुलिस में डीएसपी हैं. ये छत्तीसगढ़ के लोरमी से हैं.

शिल्पा और देवांश ने साल 2013 में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की. तब तक दोनों एक-दूसरे को जानते तक नहीं थे. पीएससी परीक्षा पास करने के बाद डीएसपी के रूप में साल 2016 में निमोरा एकेडमी में शिल्पा और देवांश ट्रेनिंग कर रहे थे. तब इनकी मुलाकात हुई और शुरुआत में ही किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. दोनों एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते थे. हालाँकि ट्रेनिंग खत्म होते-होते दोनों की तकरार प्यार में बदल गई.

ट्रेनिंग पूरी होने के बाद देवांश को जांजगीर चांपा और शिल्पा को बिलासपुर में तैनात किया गया. दोनों की पोस्टिंग वाली जगहों के बीच मीलों की दूरियाँ थी, मगर दोनों एक दूसरे के दिल के काफी करीब थे. कुछ समय बाद शिल्पा को बालोद में बटालियन और देवांश को दंतेवाड़ा डीआरजी टीम का डीएसपी बनाया गया. इस दौरान चलाए गए नक्सल ऑपरेशन के लिए जाने वाली डीआरजी पुरुषों की टीम को एसडीओपी देवांश सिंह राठौर और दंतेश्वरी फाइटर्स महिला डीआरजी टीम को डीएसपी शिल्पा साहू लीड करती थी.

जून 2019 में शिल्पा और देवांश ने लव मैरिज का फैसला किया तो दोनों के सामने सामाजिक कुरीतियाँ आड़े आ गई, मगर दोनों ने एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ा और शादी के बंधन में बँध गए. शादी के बाद डीएसपी पति पत्नी हाथ में एके-47 लेकर नक्सलियों का सफाया करने जंगल में जाते थे. ये पोटाली, चिकपाल, किरंदुल क्षेत्र के अंदरूनी गाँवों में नक्सल ऑपरेशन चला चुके हैं.

जानकारी के मुताबिक जब शिल्पा साहू जब डीजी डीएम अवस्थी को शादी का कार्ड देने गई थी. तब उन्होंने शिल्पा को शादी के तोहफे के रूप में पति पत्नी की एक साथ पोस्टिंग कर दी. उस वक्त डीजी ने कहा था कि देवांश एसडीओपी और शिल्पा डीएसपी दंतेवाड़ा हेडक्वार्टर होंगी. दोनों को एक ही जिले में भेज रहा हूँ. मेरी तरफ से दोनों को शादी का ये तोहफा है. तो ये गर्भावस्था के दौरान भी चिलचिलाती धूप में अपने कर्तव्य को निभाने वाली शिल्पा साहू की पूरी कहानी.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट