![](https://dainikbhaskarup.com/wp-content/uploads/2025/02/congress-on-delhi-election-result-day-26-1738998730.jpg)
अयोधया । उत्तरप्रदेश में 8 फरवरी को घोषित हुए मिल्कीपुर उपचुनाव का नतीजा भाजपा के पक्ष में आया था। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान की 1,46,397 वोटों के साथ जीत दर्ज हुई थी। जबकि, सपा उम्मीदवार और फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद 61,710 वोटों के साथ चुनाव हार गए हैं।
बेटे की हार पर बोले अवधेश प्रसाद
इसके बाद अब फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने कहा कि वोट की जो लूट हुई है ये लोकतंत्र की हत्या हुई है। चुनाव आयोग पता नहीं किस डर और दहशत में था। चुनाव आयोग लाचार दिखाई पड़ा। मैंने 50 साल के राजनीतिक जीवन में इतना मजबूर नहीं देखा। योगी बाबा ने यहां हार कर पुलिस और अधिकारियों को कह दिया था कि हमें अयोध्या में लगी कालिख को छुड़ाना है।
इसके बाद अवधेश प्रसाद ने कहा कि एसडीएम खुद वोट दे रहा था। ये नंगा नाच चल रहा था। बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को रौंदा गया है। योगी बाबा से चुनाव आयोग भी डर गया था। कम से कम 80-85 हजार वोट फर्जी डाले गए। यहां का सीओ इनायत नगर थाने में बैठे थे और योगी बाबा से फोन पर बात कर रहे थे। ये थाने के कुछ सिपाहियों ने हमें बताया है। सीओ साहब को अधिकार मिल रहा था कि सीधा सीएम से बात हो रही थी।
चुनाव में फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप
सपा सांसद ने कहा कि उनको पैसा भी दिया गया था, उनको टार्गेट भी दिया गया था कि हर बूथ पर इतना वोट डालना है, इस बात के लिए उनको पैसे भी मिले थे और धमकी भी मिली थी कि अगर वोट नहीं दिया तो चुनाव के बाद नतीजे देखें। मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मर्यादा को भाजपा ने चकनाचूर किया। आने वाला दिन इन्हें माफ नहीं करेगा। भगवान श्रीराम की लाठी में आवाज नहीं होती है। यहां वोटों का डाका डाला गया है।
अवधेश प्रसाद ने कहा कि जनता आज भी अजीत प्रसाद को ही विधायक मान रही है। सरकार, पुलिस और चुनाव आयोग के विधायक वो हैं। हम संविधान को बचाने का काम करेंगे। बता दें कि पिछले वर्ष लोकसभा चुनाव में अवधेश प्रसाद के फैजाबाद सीट से निर्वाचित होने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट रिक्त हुई है, जिस कारण उपचुनाव कराया गया।