मिल गया दुनिया का सबसे बड़ा मच्छर, रक्त की जगह पीते हैं रस !

आपने कितने ही बड़े मच्छर देखे होंगे, लेकिन कभी ऐसा मच्छर नहीं देखा होगा। चीनी वैज्ञानिकों को सिचुआन प्रांत में 11.15 सेंटीमीटर लंबे पंखों वाला विशाल मच्छर मिला है। चीन की सरकारी मीजिया शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मच्छर पिछले साल अगस्त में पाया गया था।

मच्छरों की यह खास प्रजाति पहली बार जापान में पाई गई थी। इसका नाम ब्रिटिश कीट विज्ञानी जॉन ओब्दैयाह वेस्टवुड ने 1876 में दिया था, जिसके सामान्यतः 8 सेमी के पंख होते हैं, लेकिन यह नया मच्छर वास्तव में बहुत बड़ा है।

नहीं पीते खून

खास बात यह है कि देखने में यह मच्छर भले भयानक लगे, परंतु ये काटते नहीं हैं। इस प्रजाति के वयस्क मच्छरों का जीवन चक्र छोटा होता है और ये कुछ दिन ही जीवित रहते हैं। ये फूलों का रस पीते हैं।

बता दें कि दुनियाभर में मच्छरों की हजारों प्रजातियां हैं, लेकिन उनमें से खून पीने वाली मात्र 100 प्रजातियां ही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक