मिशन कामधेनु के अंतर्गत पुलिस चला रही जागरूकता कार्यक्रम

भास्कर समाचार सेवा

पौड़ी। एसएसपी पी रेणुका देवी के निर्देश पर पौड़ी पुलिस द्वारा जिले में सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं से होने वाले यातायात अवरुद्ध को रोकने, इन पशुओं से होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन कामधेनु के तहत जिले के थाना पौड़ी, श्रीनगर, कोटद्वार, लैंसडौन, लक्ष्मणझूला में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।     

   इसी के तहत शनिवार को कोतवाली पौड़ी के प्रभारी निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा च्वींचा में आपरेशन कामधेनु के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अपने पशुओं का पशुपालन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाकर टैग अवश्य लगवाएं। अपने पशुओं को सड़कों में आवारा न छोड़ें। किसी भी प्रकार की मदद हेतु तत्काल स्थानीय पुलिस व पशु चिकित्सक की मदद ले। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने पर संबंधित पशु स्वामी के विरुद्ध उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम 2007 एवं गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...