-समुचित पुलिस प्रबंध के लिए ड्रोन कैमरे से हवाई सर्वेक्षण
वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय प्रवास पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी चार मार्च को आएंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को देख कमिश्नरेट पुलिस ने उनके सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
प्रधानमंत्री प्रवास के दौरान पहले दिन मलदहिया चौराहे से बाबा विश्वनाथ धाम गोदौलिया तक रोड शो करेंगे। घनी आबादी के बीच प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देख रास्ते में पड़ने वाले बहुमंजिली इमारतों को लेकर खास सर्तकता बरती जा रही है। अफसरों ने इमारतों का सर्वे भी कराना शुरू कर दिया है। रोडशो के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए रूफ टॉफ फोर्स तैनात रहेगी और भीड़ की निगरानी ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। पुलिस कमिश्नर सतीश गणेश के निर्देश पर संवेदनशील इलाकों की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त वरुणाजोन के अनुसार, प्रधानमंत्री के आगमन को देख कानून व्यवस्था बनाये रखने, समुचित पुलिस प्रबंध के लिए ड्रोन कैमरे से हवाई सर्वेक्षण किया गया। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र में आम जनता की सुरक्षा के साथ-साथ यातायात तथा रूट की सुरक्षा व्यवस्था के लिए समुचित फोर्स का प्रबंध किया गया है, जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे के जरिये की जायेगी। जिला प्रशासन के अनुसार प्रधानमंत्री के रोड शो के मार्ग पर ड्रोन व ओवी वैन लगाने की अनुमति नहीं है।