मुंबई के बांद्रा टर्मिनस में भगदड़, 9 यात्री घायल, गोरखपुर जा रही ट्रेन में चढ़ने के लिए अफरा-तफरी

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस पर रविवार सुबह मची भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए हैं। 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर सुबह करीब 6 बजे हुआ। अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस आई थी, उसमें चढ़ने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ मच गई।

घायलों के नाम शाबिर रहमान (40), परमेश्वर गुप्ता (28), रविंदर हरिहर (30), रामसेवक प्रजापति (29), संजय तिलकराम कांगे (27), दिव्यांशु यादव (18), शरीफ शेख (25), इंद्रजीत साहनी (19) और नूर मोहम्मद (18) हैं।

बांद्रा टर्मिनस भगदड़ से जुड़ी तस्वीरें…

बांद्रा टर्मिनस छठ और दीपावली के लिए घर जाने वालों की भारी भीड़ है।

बांद्रा टर्मिनस छठ और दीपावली के लिए घर जाने वालों की भारी भीड़ है।

गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 5.56 बजे प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची, जिसमें चढ़ने के लिए भगदड़ हुई।

गोरखपुर एक्सप्रेस सुबह 5.56 बजे प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंची, जिसमें चढ़ने के लिए भगदड़ हुई।

भगदड़ में घायल लोगों को इलाज मिलने से पहले प्लेटफॉर्म पर ही लिटाया गया।

भगदड़ में घायल लोगों को इलाज मिलने से पहले प्लेटफॉर्म पर ही लिटाया गया।

एम्बुलेंस और स्ट्रेचर न मिलने पर पुलिस वाला घायल को कंधे पर उठाकर ले गया।

एम्बुलेंस और स्ट्रेचर न मिलने पर पुलिस वाला घायल को कंधे पर उठाकर ले गया।

घायल को उनके साथ मौजूद रिश्तेदार चादर में उठाकर ले गए।

घायल को उनके साथ मौजूद रिश्तेदार चादर में उठाकर ले गए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें